Accident due to brake sticking of Malwa Express going from Mhow to Vaishnodevi Katra in Indore कोच से चिंगारी निकलने के साथ ही धुआं निकलने लगा जिसे देख हड़कंप मच गया।
Accident due to brake sticking of Malwa Express going from Mhow to Vaishnodevi Katra in Indore मध्यप्रदेश में एक और रेल हादसा हुआ है। यहां से वैष्णो देवी जा रही ट्रेन में एकाएक चिंगारी उठी। ट्रेन के एक एसी कोच के नीचे चिंगारी निकली। कोच से चिंगारी निकलने के साथ ही धुआं निकलने लगा जिसे देख हड़कंप मच गया। नीचे से धुआं निकलता देख कोच के अंदर बैठे यात्री घबरा उठे और अफरातफरी सी मच गई। हालांकि ट्रेन उस समय बहुत धीमी गति से चल रही थी जिससे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इधर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पहियों के ब्रेक चिपक गए थे जिससे धुआं निकलने लगा था।
महू इंदौर से वैष्णोदेवी कटरा जा रही मालवा एक्सप्रेस में यह हादसा हुआ। इंदौर में धीरे धीरे आगे बढ़ रही ट्रेन के एसी कोच के ब्रेक चिपक गए जिससे धुआं निकलने लगा। ट्रेन के नीचे से धुआं निकलते देख हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने तुरंत इसपर काबू पाया। महू से इंदौर के बीच राजेंद्र नगर के पास यह हादसा हुआ।