MP News: राजस्थान में स्कूलों की छत गिरने से कई बच्चों की मौत के कई मामले सामने आते ही शहर में नगर निगम की नींद खुल गई है। गुरुवार को सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने नगर निगम अफसरों के साथ जर्जर हो रहे खजराना स्कूल का निरीक्षण कर बदहाल हो चुके शहर के सरकारी स्कूलों की सूची तैयार की, जिसकी अब मरम्मत की जाएगी।
MP News: राजस्थान में स्कूलों की छत गिरने से कई बच्चों की मौत के कई मामले सामने आते ही इंदौर में नगर निगम की नींद खुल गई है। पत्रिका ने शहरभर के सरकारी स्कूलों की बदहाली की तस्वीरें और हालात बयां किए थे। ऐसे में गुरुवार को सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने नगर निगम अफसरों के साथ जर्जर हो रहे खजराना स्कूल का निरीक्षण कर ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी के साथ बदहाल हो चुके शहर के 16 सरकारी स्कूलों की सूची भी तैयार की, जिसकी अब मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही बदहाल स्कूलों में उचित व्यवस्था जुटाने को भी कहा है।
छह साल पहले बना खजराना का सरकारी स्कूल का भवन जर्जर स्थिति में आ चुका है। दीवारों पर प्लास्टर नहीं होने से 2-2 इंच की दरारें हो गई हैं। दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा है। यहां टाइल्स, खिड़कियां, जालिया और दरवाजे भी नही लगे हैं। स्पष्ट है कि ठेकेदार ने घटिया स्तर का निर्माण किया है क्योंकि कुछ वर्षों में ही भवन की स्थिति जर्जर हो गई। सैकड़ों विद्यार्थी और 30 लोगों का स्टाफ रहता है।
इस पर प्रभारी पहाड़िया ने निगम अफसरों को निर्देश दिए कि घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार की जानकारी निकाले और कार्रवाई कर ब्लैकलिस्ट करे। स्कूल भवन के सुधार के लिए जल्दी काम करने के निर्देश दिए हैं। तब तक विद्यार्थियों के लिए दूसरे सुरक्षित स्थान पर ही कक्षा संचालित की जाएगी। इसके लिए भी प्राचार्य ने सहमति दे दी है। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, जोनल अधिकारी मोहित मिश्रा, प्राचार्य डॉ. अल्पना आर्य सहित अन्य मौजूद थे।
● शा. सुभाष उमावि बड़ा गणपति
● शासकीय क. उच्चतर मा.वि. सुभाष राजेन्द्र नगर टंकी हाल
● सांदीपनि शासकीय कन्या अहिल्या आश्रम, क्र.1
● शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर मा.वि. बक्षी बाग
● शा. उच्चतर मा.वि. किला मैदान
● शासकीय नवीन मालव कन्या (सांदीपनि विघालय महू नाका)
● शासकीय कस्तुरबा कन्या उच्चतर मा.वि. सुभाष चौक
● सांदीपनि उच्चतर मा.वि. नदांनगर
● शा. उच्चतर मा.वि. विजयनगर
● शासकीय सिन्धी उच्चतर मा.वि.गाड़ी अड्डा
● शासकीय अत्री देवी उच्चतर मा.वि. सुदामा नगर
● शासकीय कन्या उच्चतर मा.वि. संयोगितागंज
● शासकीय उच्चतर मा.वि. खजराना,
● सांदीपनि शासकीय महाराजा शिवाजीराव उच्चतर मा.वि.
● शा. उ. मा.वि. बालक, बिजलपुर
● शा. हायर सेकंडरी स्कूल न.3 पागनीस पागा