कथा में आने वाली भीड़ के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, कथा स्थल पर अलग अलग इलाकों से आने वालों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था अलग अलग की गई है।
भक्तों के मन की बात बिना बताए पर्ची पर लिखकर उनकी समस्याओं का समाधान बताने वाले बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा कल यानी 28 अप्रैल से इंदौर में शुरु होने वाली है। इंदौर के कनकेयूरी मेला ग्राउंड पर अगले सात दिनों तक बाबा बागेश्वर की कथा चलेगी और भक्ति की गंगा बहेगी। कथा में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है और अगर आप भी कनकेयूरी मेला ग्राउंड के आसपास से गुजरते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें।
(नोट- यह व्यवस्था सातों दिन कथा शुरू होने से 30 मिनट पहले और कथा समाप्त होने के 30 मिनट बाद तक रहेगी। बाकी पूरे समय वाहन आ-जा सकेंगे।)