Diljit Dosanjh Concert :अपने कॉन्सर्ट से पहले सिंगर ने इंदौर की फेमस 56 दुकान पर जाकर वहां के फोहे-जलेबी का स्वाद चखा।
Diljit Dosanjh Concert : लोकप्रिय पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का रविवार को सी-21 एस्टेट पर लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। अपने कॉन्सर्ट(Diljit Dosanjh Concert) से पहले सिंगर ने इंदौर की फेमस 56 दुकान पर जाकर वहां के फोहे-जलेबी(Poha Jalewi) का स्वाद चखा। इस दौरान उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। दिलजीत दोसांझ ने अपने सभी फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। साथ ही साइकिल चला रही महिला को शो में आने का निमंत्रण दिया।
बता दें कि दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh)शनिवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान भी उन्हें देखने के लिए सैकड़ों फैंस वहां पहुंचे थे।
सी-21 एस्टेट पर दिलजीत दोसांझ के शो के लिए आयोजकों को अनुमति दे दी गई है। उन्हें निर्देश दिया है कि खुले में शराब सर्व नहीं होने देंगे। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता के निर्देश दिए हैं। आयोजन स्थल पर कैमरे और पीएम सिस्टम लगाए। बैग स्कैनर का भी इस्तेमाल होगा। पुलिस ड्रोन से शो पर नजर रखेगी। शो में 25 हजार लोग शामिल होंगे, जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है। शो में शराब पीकर वाहन चलाकर आएगा या निकलेगा तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।