इंदौर

‘चक्रवातीय परिसंचरण’ 28 जिलों में कराएगा तूफानी बारिश, वज्रपात-ओले का अलर्ट

MP Weather: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिस्से यानी इंदौर संभाग के 6 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

2 min read
May 08, 2025
MP Weather

MP Weather:एमपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। चक्रवातीय सिस्टम के कारण तेज बारिश, आंधी के साथ तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है। दिन का तापमान 28.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 12 डिग्री कम था। रात का तापमान 19.2 डिग्री रहा। 24 घंटे में दिन के तापमान में 3.8 डिग्री की गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार, मई में दिन का तापमान पिछले 50 साल में 28.6 डिग्री या इसके आसपास दर्ज नहीं हुआ है।

50 साल का औसत तापमान 40 डिग्री तक ही दर्ज हुआ है। इतने वर्षों में पहली बार मई में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री रहा है। मौसम विभाग ने इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है। इस दौरान 50 किलोमीटर या इससे अधिक रतार से हवा चलने, वज्रपात व बारिश की चेतावनी दी गई है।

इस तरह बन रही मौसम की स्थिति

-एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी मध्य प्रदेश उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में समुद्र तल से 1.5 और 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर है।

-एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है।

-एक ट्रफ लाइन पूर्वोत्तर अरब सागर से गुजरात होते हुए पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में समुद्र तल से 3.1 और 5.8 की ऊंचाई पर फैली है।

-एक पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से उत्तरी झारखंड तक उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

28 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिस्से यानी इंदौर संभाग के 6 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इनमें खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ शामिल हैं।

वहीं, इंदौर, जबलपुर समेत 22 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट है। इनमें श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली में है।

Published on:
08 May 2025 05:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर