इंदौर

सौरभ शर्मा के बाद एक और करोड़पति कर्मचारी गिरफ्तार, आमदनी 60 लाख- संपत्ति निकली करोड़ों में, कौन है निलंबित ARO राजेश परमार?

EOW Raid : निलंबित ARO राजेश परमार के लॉकर ने उगले 16 लाख के जेवर, अन्य संपत्तियों की भी पड़ताल जारी। ईओडब्ल्यू की टीम पासपोर्ट जब्त कर विदेश यात्राओं की भी जांच शुरु की। जांच में पता चला- दो शादियां भी कर चुका है परमार।

less than 1 minute read

EOW Raid :मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर नगर निगम के निलंबित सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) राजेश परमार का लॉकर शनिवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने खुलवाया। लॉकर में करीब 16 लाख के जेवर व अन्य दस्तावेज मिले हैं।

ईओडब्ल्यू की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार सुबह एआरओ राजेश परमार के बिजलपुर स्थित निवास और परिजन के कनाडि़या रोड स्थित निवास पर सर्चिंग की थी। एसपी रामेश्वरसिंह परमार के मुताबिक, प्राथमिक जांच में कई मकान, फ्लैट व भूखंड के दस्तावेज मिले हैं। परमार की वेतन-भत्तों से 60 लाख की आय हुई है, जबकि संपत्ति 4 करोड़ से ज्यादा है।

दो शादियां कर चुका है परमार

शनिवार को निरीक्षक कैलाश पाटीदार ने राजेश के केसरबाग रोड स्थित बैंक के लॉकर को खुलवाया। पाटीदार के मुताबिक, लॉकर से करीब 16 लाख के जेवर और कुछ दस्तावेज मिले हैं। परमार ने दो शादी की है, एक से तलाक की बात सामने आई है। ईओडब्ल्यू ने उसका पासपोर्ट जब्त किया है, जिसमें सिंगापुर व मलेशिया की यात्रा करने की बात दर्ज है। विदेश यात्राओं की भी जांच की जा रही है। अन्य संपत्तियों की भी जानकारी निकाली जा रही है।

अफसरों के फोन ऑफिस में रखवाकर भेजा सर्चिंग पर

ईओडबल्यू में इस बार सर्चिंग में सीबीआइ की तरह अनुशासन वाला काम हुआ। छापे के प्रभारी के अलावा अन्य अफसरों के मोबाइल ऑफिस में ही रखवाने के बाद सर्चिंग में भेजा गया और लौटने पर ही उन्हें मोबाइल वापस मिल सके। गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस तरह का कदम उठाने की बात कही जा रही है।

Updated on:
02 Mar 2025 10:58 am
Published on:
02 Mar 2025 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर