27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्ची बाबा का कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला, बोले- ‘ये सब धर्म विरोधी..’

Mirchi Baba : निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- 'मैं अकेला संत हूं, जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया। लेकिन ये मेरे नहीं हुए ये लोग धर्म विरोधी है। अब मैं कभी राजनीति नहीं करुंगा। मेरा मोह भंग हो गया है।'

2 min read
Google source verification
Mirchi Baba

Mirchi Baba : अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चाओं में रहने वाले निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद मिर्ची बाबा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार चर्चा में आने का कारण है, कांग्रेस और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह। किसी समय में कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के गुणगान गाने वाले मिर्ची बाबा अब उसी की आलोचना करते नजर आ रहे हैं।

मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- मैं अकेला संत हूं, जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया। लेकिन ये मेरे नहीं हुए ये लोग धर्म विरोधी है। अब मैं कभी राजनीति नहीं करुंगा। मेरा मोह भंग हो गया है। ये बात स्वामी वैराग्यानंद ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कही।

चंडी कुंभ महायज्ञ कराएंगे मिर्ची बाबा

बता दें कि, मिर्ची बाबा ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में 1008 लक्ष चंडी कुंभ महायज्ञ कराने जा रहे है। उनके निर्देशन में यज्ञ होगा इसमें 21 आचार्य 11 हजार ब्राह्मण 1 लाख दुर्गा शप्तशती का पाठ करेंगे।

यह भी पढ़ें- एविएशन मैकेनिक का कोर्स कीजिए, आपके शहर में ही मिलेगी शानदार जॉब

'सिर पर कफन बांधकर कांग्रेस की लड़ाई लड़ी..'

पड़ाव स्थित निजी होटल में पत्रकार वार्ता में महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा ने कहा कि, मैंने भारत वर्ष में सिर पर कफन बांधकर कांग्रेस की लड़ाई लड़ी। मेरे ऊपर झूठे केस लादे गए। मैं रोया नहीं, क्योंकि मैंने रोना सीखा नहीं और मैं रोता भी नहीं हूं, पर आज मैं मीडिया से कहना चाहता हूं कि, पहले आप ये बदलाव कीजिए।

यह भी पढ़ें- दुश्मन का केमिकल अटैक भी होगा नाकाम! इंडियन आर्मी को मिली ऐसी मशीन जो खतरे को पहले ही भांप लेगी

'मैं कल भी निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर था और..

मिर्ची बाबा ने आगे कहा कि, 'मैं कल भी निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर था, आज भी निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्व हूं और आगे भी मैं पंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर रहूंगा। गाय के संदर्भ की लड़ाई लड़ता रहा। जब मैं किसी आपदाओं से बाहर हुआ, तो उस वक्त जिनका आप नाम ले रहे हो, लोग डरते हैं मैं डरता नहीं हूं। जिनको पूरे भारत वर्ष में एक राजा के नाम से जाना जाता है, ये बड़ी खुशी की बात है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ कि जब मुझे बाइज्जत बरी किया गया।'