MP News : पश्चिमी आउटर रिंग रोड में जमीन अधिग्रहण पर किसानों को नई गाइड लाइन से दोगुना मुआवजा देने पर मंजूरी हो गई है। शत-प्रतिशत जमीन खोने वाले किसानों की अलग से मदद की जाएगी।
MP News : पश्चिमी आउटर रिंग रोड में जमीन अधिग्रहण पर किसानों को नई गाइड लाइन से दोगुना मुआवजा(Double Compensation) देने पर मंजूरी हो गई है। शत-प्रतिशत जमीन खोने वाले किसानों की अलग से मदद की जाएगी। सोमवार को रेसीडेंसी में कलेक्टर आशीष सिंह(Collector Ashish Singh) की अध्यक्षता में पश्चिमी रिंग रोड को लेकर बैठक हुई। इसमें एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल और भारतीय किसान संघ के मालवा प्रांत के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल, संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी, संभाग अध्यक्ष कृष्णपाल राठौर व धर्मेंद्र जाट सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
किसानों ने मांग रखी कि पश्चिम आउटर रिंग रोड का पुराना गजट नोटिफिकेशन निरस्त कर नया जारी किया जाए, ताकि बढ़ी गाइड लाइन से किसानों को मुआवजा मिल सके। इस पर कलेक्टर ने कहा कि गजट नोटिफिकेशन निरस्त नहीं होगा, लेकिन बढ़ी गाइड लाइन का लाभ आर्बिटेशन में जाकर दिलाया जा सकता है। इस पर काम कर किसानों को नई गाइड लाइन का डबल मुआवजा दिलाएंगे। बांझल ने भी इस पर सहमति दी। इससे किसान खुश हो गए। बैठक में उन किसानों की बात भी रखी गई, जिनकी शत-प्रतिशत जमीन प्रोजेक्ट में जा रही है। ऐसे 35 नाम सामने आए हैं। उन्हें सरकार से अतिरिक्त लाभ दिलाया जाएगा। किसान चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे थे, जो पूरी हो गई।
किसानों के साथ हुई बैठक सार्थक रही। आर्बिटेशन के माध्यम से उन्हें नई गाइड लाइन का दोगुना मुआवजा दिलाया जाएगा। मंगलवार से दो टीमें जमीन का सर्वे करेंगी। अधिग्रहण का अवार्ड 15 दिन में पारित किया जाएगा और आर्बिटेशन को भी एक-दो माह में खत्म करने का प्रयास करेंगे। सड़क बनाने का काम एक माह में शुरू होगा। -आशीष सिंह, कलेक्टर