Indigo Flights: यात्रियों को अब तीन बड़े शहरों के लिए डॉयरेक्ट फ्लाइट नहीं मिलेंगी.....
Indigo Flights:मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से तीन बड़े शहरों के लिए यात्री अब डॉयरेक्ट फ्लाइट नहीं ले सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि हालही में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक इंदौर शहर से नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए लोगों को सीधी फ्लाइट मिलना बंद हो जाएगी। इन तीनों शहरों के लिए कंपनी डॉयरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट कर रही थी।
इंडिगो यात्रियों ने इन तीनों ही रूटों पर कुछ दिन पहले एडवांस बुकिंग बंद कर दी थी। वहीं जिन यात्रियों ने बहुत पहले से एडवांस बुकिंग करा ली थी, उन्हें कंपनी अब रिफंड या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट का ऑप्शन दे रही है। कंपनी के इस अचानक लिए गए फैसले से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
-जोधपुर फ्लाइट (6E-7358/7359): सुबह 10:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 12:20 बजे जोधपुर पहुंचती थी। वापसी में यह फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे जोधपुर से उड़ान भरकर 1:15 बजे इंदौर आती थी।
-उदयपुर फ्लाइट (6E-7348/7424): दोपहर 2:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:40 बजे उदयपुर पहुंचती थी। वहां से शाम 4:20 बजे रवाना होकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
-नासिक फ्लाइट (6E-7109/7155): दोपहर 2:45 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:55 बजे नासिक पहुंचती थी। नासिक से शाम 4:15 बजे उड़ान भरकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
बता दें कि इससे पहले इंदौर से शिलॉन्ग, आगरा, प्रयागराज, ग्वालियर, वाराणसी, बिलासपुर, जामनगर, और हिजली जैसी उड़ानें बंद की जा चुकी हैं। अब नासिक, उदयपुर और जोधपुर की सीधी उड़ानें भी सूची में शामिल हो गई हैं। कंपनी के इस फैसले से इंदौर की सीधी हवाई कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी।