Honey trap: 61 साल के कारोबारी को युवती ने हनीट्रैप में फंसाया, 20 लाख रूपये वसूले..।
Honey trap: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने बड़े ही शातिर तरीके से एक 61 साल के कारोबारी को हनीट्रैप किया और उससे 20 लाख रूपये वसूल लिए। 20 लाख रूपये लेने के बाद भी युवती कारोबारी को ब्लैकमेल कर रही थी जिससे परेशान होकर अब कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
इंदौर के कनाड़िया थाना इलाके में रहने वाले 61 साल के कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो किराना दुकानों और सुपरमार्केट का संचालन करते हैं। कुछ समय पहले वैशाली नाम की एक युवती नौकरी की तलाश में उनके पास आई थी। उन्होंने कर्मचारी की जरूरत थी इसलिए वैशाली को नौकरी पर रख लिया था। नौकरी करते करते वैशाली ने उनका भरोसा जीता और फिर उन्हें एक दिन उज्जैन ले गए।
पीड़ित कारोबारी के मुताबिक उज्जैन में एक होटल में कमरा बुक करने के बाद वैशाली ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला जिससे वो बेहोश हो गया । बेहोशी की हालत में ही वैशाली ने उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाते हुए तस्वीरें खींच लीं। जिन्हें वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर वो उससे 20 लाख रूपये ले चुकी है लेकिन अब भी वो पैसों की डिमांड कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।