इंदौर से आने जाने वाले यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। स्लीपर और एसी कोच की हालात जनरल कोच जैसी हो गई हैं। जिसको जहां जगह मिल रही है वहां बैठ रहा है। कोच यात्रियों से खचाखच भरे हैं। लोग यात्रा करने के लिए नीचे बैठकर भी जा रहे हैं।
Huge Crowed in Mahakumbh Train : प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ती भीड़ के कारण ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। प्रयागराज केे लिए कई स्पेशल ट्रेनें देशभर से चल रही हैं। ऐसे में प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर लोड अधिक होने से ट्रेनें हर दिन लेट हो रही हैं। रोज प्रयागराज से सुबह 8.25 बजे इंदौर आने वाली ट्रेन बुधवार करीब शाम पौने 4 बजे आई तो सुबह 12 बजे जाने वाली ट्रेन शाम 6 बजे रवाना हुई।
इंदौर से आने जाने वाले यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज की ट्रेनों में भारी भीड़(Huge Crowed in Mahakumbh Train) उमड़ रही है। स्लीपर और एसी कोच की हालात जनरल कोच जैसी हो गई हैं। जिसको जहां जगह मिल रही है वहां बैठ रहा है। कोच यात्रियों से खचाखच भरे हैं। लोग यात्रा करने के लिए नीचे बैठकर भी जा रहे हैं।