इंदौर

आटे की बोरियों के बीच छिपाकर यहां की जा रही शराब तस्करी, गुजरात से निकला खास कनेक्शन

Liquor Smuggling Caught in Indore : मध्य प्रदेश से छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी बीयर की 885 पेटियां। क्राइम ब्रांच तस्करी के माल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

2 min read

Liquor Smuggling in Indore : आबकारी विभाग के साथ साथ पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद मध्य प्रदेश में अवैध शराब परिवहन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि पुलिस की लगातार कार्रवाई भी इसपर अंकुश लगाने में नाकाफी नजर आ रही है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर शराब के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कारर्वाई की है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने आटे की बोरियों के आड़ में बीयर की तस्करी करते हुए दो तस्करों को दबोचा है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बीयर की पेटियां भी जब्त की गई हैं। फिलहाल, पुलिस पकड़े आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि, बड़े शातिराना ढंग में बीयर तस्करी करने का ये हैरान कर देने वाला मामला शहर के गांधी नगर थाना इलाके में सामने आया है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच को मिली मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध मार्ग पर घेराबंदी की गई। टीम ने एक ट्रक को रुकवाया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें आटे की बारियों के भीतर 885 बीयर की पेटियां तस्करी कर ले जाई जा रही थीं। यही नहीं करतूत पकड़े जाने पर ट्रक में सवार इंदर और राहुल जायसवाल फरार होने का प्रयास करने लगे। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने बीयर के साथ परिवहन में इस्तेमाल किया जाने वाला ट्रक भी जब्त किया है। पुलिस की मानें तो जब्त माल और ट्रक की कीमत करीब 40 लाख 86 हजार रुपए के आसपास होगी।

पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले

गौरतलब है कि पहले भी पुलिस ने सुपारी से भरे ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया था। पुलिस अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई तो करती है, लेकिन मुख्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाती। इंदौर-ग्वालियर से अवैध तरीके से शराब ड्राई स्टेट गुजरात ले जाया जाता है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

Published on:
14 Jun 2024 01:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर