Indore IT Raid : आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने मीडिया हाउस मालिक और रियल एस्टेट कारोबारी के घर दबिश दी।
Indore IT Raid : आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने रियल एस्टेट कारोबारी के घर और दफ्तरों पर दबिश दी। इससे पहले भी तीन बार इनके प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स (Income Tax) की कार्रवाई हो चुकी है। इंदौर के अलावा खरगोन में भी कॉटन व्यापारी के घर आईटी की टीम सर्वे कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, रियल एस्टेट कारोबारी के बालाजी विहार के महू नाका स्थित घर पर इनकम टैक्स (Income Tax) का सर्वे चल रहा है। अधिकारी घर में संपत्ति और दस्तावेज की छानबीन कर रहे हैं।
खरगोन जिले के भीकनगांव में भी कॉटन व्यापारी की फर्म अनंत एग्रो पर आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है। फैक्ट्री परिसर और घर पर दो अलग-अलग टीम जांच कर रही है। एक दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी सुबह से दस्तावेज खंगाल रहे हैं।