इंदौर

अब पटवारी-तहसीलदार की खुशामद बंद, कलेक्टर ने कसी नकेल

शिकायतों के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने अभिनव पहल करते हुए सुशासन संवाद कक्ष की स्थापना की। आवेदन करने वालों से कक्ष के कर्मचारी संपर्क कर समस्या और निराकरण की जानकारी लेंगे। देखा जाए तो तहसीलदार व पटवारी पर नकेल कसी गई।

less than 1 minute read
Feb 18, 2025

MP News : सरकार के राजस्व महाभियान चलाने बावजूद आम जनता को राहत नहीं मिली, अभी भी आवेदकों को पटवारी और तहसीलदार(Patwari Tehsildar) की खुशामद करनी पड़ती है। शिकायतों के बाद इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अभिनव पहल करते हुए सुशासन संवाद कक्ष की स्थापना की। आवेदन करने वालों से कक्ष के कर्मचारी संपर्क कर समस्या और निराकरण की जानकारी लेंगे। देखा जाए तो तहसीलदार व पटवारी पर नकेल कसी गई।

कलेक्टोरेट में सुशासन संवाद कक्ष के माध्यम से नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए आवेदन करने वालों से सीधा संवाद किया जाएगा। गौरतलब है कि सभी आवेदनों में आवेदक के साथ उसके नंबर लिखे जाते है।

सिंह को मिलेगी रिपोर्ट : वहीं, कक्ष के प्रभारी अधिकारी जिला प्रबंधक लोक सेवा अमोघ श्रीवास्तव को बनाया गया। उनकी टीम ही कक्ष को संभालेंगी जो नियमित जानकारी भू अभिलेख प्रभारी को देंगी। उसकी रिपोर्ट कलेक्टर तक जाएगी।

आवेदकों से जानकारी लेंगे-किस माध्यम से कहां किया आवेदन

  • नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के करने वाले से पूछा जाएगा कि किस माध्यम से आवेदन किया है कहां किया गया?
  • आवेदन के बाद किस कर्मचारी ने संपर्क क्या?
  • आवेदन जमा करने के बाद किसी ने अलग से अवांछित मांग तो नहीं की गई?
  • प्रकरण में कोई विवाद है या नहीं है, आवेदन स्वीकार किया गया या अस्वीकार?
  • निराकरण के पश्चात सत्य प्रतिलिपि दी गई है या नहीं ?
  • खसरे में अमल हो गया है या नहीं?
  • निराकरण में कितना समय लगा, संबंधित कर्मचारी-अधिकारी का व्यवहार कैसा था?
  • अन्य कोई सुझाव या समस्या तथा संतुष्टि कैसी रही आदि जानकारी प्राप्त की जाएगी?
Published on:
18 Feb 2025 10:38 am
Also Read
View All

अगली खबर