शिकायतों के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने अभिनव पहल करते हुए सुशासन संवाद कक्ष की स्थापना की। आवेदन करने वालों से कक्ष के कर्मचारी संपर्क कर समस्या और निराकरण की जानकारी लेंगे। देखा जाए तो तहसीलदार व पटवारी पर नकेल कसी गई।
MP News : सरकार के राजस्व महाभियान चलाने बावजूद आम जनता को राहत नहीं मिली, अभी भी आवेदकों को पटवारी और तहसीलदार(Patwari Tehsildar) की खुशामद करनी पड़ती है। शिकायतों के बाद इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अभिनव पहल करते हुए सुशासन संवाद कक्ष की स्थापना की। आवेदन करने वालों से कक्ष के कर्मचारी संपर्क कर समस्या और निराकरण की जानकारी लेंगे। देखा जाए तो तहसीलदार व पटवारी पर नकेल कसी गई।
कलेक्टोरेट में सुशासन संवाद कक्ष के माध्यम से नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए आवेदन करने वालों से सीधा संवाद किया जाएगा। गौरतलब है कि सभी आवेदनों में आवेदक के साथ उसके नंबर लिखे जाते है।
सिंह को मिलेगी रिपोर्ट : वहीं, कक्ष के प्रभारी अधिकारी जिला प्रबंधक लोक सेवा अमोघ श्रीवास्तव को बनाया गया। उनकी टीम ही कक्ष को संभालेंगी जो नियमित जानकारी भू अभिलेख प्रभारी को देंगी। उसकी रिपोर्ट कलेक्टर तक जाएगी।