Indore Collector Ashish Singh : एसडीएम और तहसीलदारों का तबादला करने के बाद राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने अफसरों को सख्त लहजे में चेतावनी दे दी। बोले, मुझे मालूम पड़ा है कि बगैर दलालों के काम नहीं होता है, ये गलत है।
Indore Collector Ashish Singh : एसडीएम और तहसीलदारों का तबादला करने के बाद राजस्व अधिकारियों की बैठक में इंदौर कलेक्टर ने अफसरों को सख्त लहजे में चेतावनी दे दी। बोले, मुझे मालूम पड़ा है कि बगैर दलालों के काम नहीं होता है, ये गलत है। मुझे कमरों में अब दलाल दिखाई नहीं देने चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी। एसडीओ को चाहिए कि आरआइ व पटवारी पर नियंत्रण रखे।
कलेक्टर आशीष सिंह(Collector Ashish Singh) ने मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें अपर कलेक्टर गौरव बेनल, ज्योति शर्मा, रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन के अलावा एसडीओ व तहसीलदार मौजूद थे। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने इशारों में अधिनस्थों को चेतावनी दे दी। कलेक्टर का कहना था कि कौन-कौन दलाल किस-किस कमरे में बैठता है, मुझे सब मालूम है। मुझे किसी ने बताया कि बगैर दलाल के काम नहीं होता है या उनके माध्यम से काम जल्दी हो जाता है। आम आदमी के काम करो। मुझे जीरो टॉलरेंस पर काम चाहिए। आप उन्हें एंटरटेन नहीं करोगे तो वे आएंगे भी नहीं। मुझे जानकारी लगी तो मैं कार्रवाई करूंगा, तहसीलदार सीधे सस्पेंड होंगे। आरआइ व पटवारियों पर नियंत्रण करें।
कलेक्ट(Collector Ashish Singh)र ने कहा, पटवारी मंगलवार व गुरुवार को अपने हलकों में बैठेंगे। यह व्यवस्था गुरुवार से लागू होगी। प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सभी एसडीएम तहसीलदार व पटवारियों से वीसी से बात कर प्रकरणों की जानकारी लेंगे। अपर कलेक्टर 15 दिन में बात करेंगे।
कलेक्टर(Collector Ashish Singh) ने कहा, गलत काम बिल्कुल नहीं होने चाहिए, भले ही मैं क्यों ना कहूं। मेरे पास कई लोग काम के लिए आते हैं तो मैं आपके पास भेजता हूं, पर वे गलत बोल रहे हैं तो बिल्कुल नहीं करें। कारण सहित बता दें, मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा। सही काम के लिए लोगों को उलझाओ मत।