Indore Missing Couple: केस में एसडीआरएफ व एनडीआर एफ की रेस्क्यू टीम खाई में गई थी, जिस स्थान से राजा का शव मिला, वहां एक शर्ट मिला, जो सोनम का बताया जा रहा है। बुधवार शाम 4.30 बजे से राजा का शव निज निवास से रीजनल पार्क मुक्ति धाम जाएगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Indore Missing Couple: हनीमून मनाने शिलांग गए सहकार नगर, कैट रोड निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का सोमवार को शव मिलने पर परिजन ने गैंग द्वारा लूटपाट कर हत्या की आशंका जताई है। वहीं मंगलवार को सर्चिंग की गई लेकिन पत्नी सोनम नहीं मिली।वहीं परिवार ने जानकारी दी कि, बुधवार सुबह राजा रघुवंशी का शव एयर एम्बुलेंस से इंदौर लाया जाएगा। शाम 4.30 बजे से राजा का शव निज निवास से रीजनल पार्क मुक्ति धाम जाएगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
परिजन ने बहू सोनम को युद्धस्तर पर सर्चिंग अभियान चलाकर तलाशने की मांग की है। उन्होंने कहा, शिलांग सहित अन्य प्लेस पर लूटपाट, अपहरण जैसी वारदात करने वाली गैंग सक्रिय है। वहां सरकार व पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। सोमवार को राजा का डिकंपोज शव 200 फीट गहरी खाई में मिला था। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या की धारा में केस दर्ज कर एसआइटी गठित करने की बात कही है। भाई सचिन रघुवंशी ने बताया, मंगलवार दोपहर पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया शुरू हुई। मौसम खुला होने पर पुलिस ने ड्रोन से संभावित स्थानों पर सोनम को ढूंढा पर सफलता नहीं मिली।
भाई सचिन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां खाई में राजा का शव मिला, वहां कोई आसानी से नहीं जा सकता। रेस्क्यू दल दस दिन बाद राजा को खोज पाया। हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि डबल डेकर क्षेत्र में उन्हें तलाशें। अपराधियों ने भाई से लूटपाट कर जानलेवा हमला किया। आशंका है, इसके बाद सोनम का अपहरण कर लिया गया। वह किस स्थिति में होगी, इसकी चिंता है।
पूर्वी खासी हिल्स एसपी विवेक सिम ने बताया कि राजा की हत्या किस उद्देश्य से की गई, इसकी जांच करेंगे। पता लगाएंगे कि उसे मारने के बाद खाई में फेंका या पहले, ये पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा। हत्या में विशेष तरह के हथियार डाओ का इस्तेमाल किया गया। इसे एक प्रकार की कुल्हाड़ी बोल सकते हैं। केस में एसडीआरएफ व एनडीआर एफ की रेस्क्यू टीम खाई में गई थी, उन्होंने डाओ बरामद किया। जिस स्थान से राजा का शव मिला, वहां एक शर्ट मिला, जो सोनम(Sonam Raghuvanshi) का बताया जा रहा है। मोबाइल का कुछ हिस्सा मिला है। आशंका है हमला कर हत्या की गई। पुलिस टीम जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
राजा(Indore Missing Couple) के परिजन ने बताया, राजा-सोनम जिस होटल में ठहरे थे, वहां उनका बैग मिला है। उनके नाम से रूम बुक नहीं था। वहां गाइड से मुलाकात हुई, उसने डबल डेकर जाने का रास्ता बताया। जीपीएस ट्रैकर से लैस स्कूटर से दोनों वहां पहुंचे और डेढ़ बजे बाद उनका परिवार से संपर्क टूट गया। स्कूटर डबल डेकर से 25 किमी दूर मिला। जीपीएस ट्रैकर रिपोर्ट देखी तो पता चला कि शिलांग में कोई भी नया व्यक्ति 20 से 25 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा रफ्तार से वाहन नहीं चला पाता, जबकि दोनों के फोन बंद होने के बाद स्कूटर की स्पीड 50 किमी प्रतिघंटा से अधिक दिख रही है। अंदेशा है गुमराह करने के लिए स्कूटर को वारदात स्थल से 25 किमी दूर छोड़ा। पुलिस गाइड, होटल, वाहन देने वाले और कॉफी पिलाने वाले से सख्ती से पूछताछ करे तो खुलासा हो सकता है।
रघुवंशी परिवार को आशंका है राजा पर गैंग ने लूटपाट की नीयत से हमला किया होगा। बदमाशों ने सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी व अन्य सामान लूट लिया। परिवार ने सिक्किम में इसी तरह की वारदात में नवंदपती के लापता होने की बात बताई। आशंका है कि गैंग वहां नवयुगल को टारगेट करती है। उधर, मामले में परिजन ने अब सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है।