इंदौर

Golu Shukla – विधायक गोलू शुक्ला और कांग्रेसी चिंटू चौकसे के समर्थक भिड़े, कलेक्ट्रेट में मचा हंगामा

बीजेपी के विधायक गोलू शुक्ला और कांग्रेसी नेता चिंटू चौकसे के समर्थकों में जमकर विवाद हुआ। बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में ही हंगामा मचा दिया।

2 min read
Apr 29, 2024

Golu Shukla - इंदौर में लोकसभा चुनाव Lok Sabha Election 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जबर्दस्त घमासान छिड़ गया है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम Akshay Kanti Bam ने नामांकन वापस ले​ लिया और बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद कई निर्दलीयों ने भी अपने नाम वापस ले लिए। निर्दलीयों के साथ बीजेपी नेता भी आए जिन्हें देखकर कांग्रेसी भड़क उठे। बीजेपी के विधायक गोलू शुक्ला और कांग्रेसी नेता चिंटू चौकसे के समर्थकों में जमकर विवाद हुआ। बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में ही हंगामा मचा दिया।

इंदौर में रविवार को जबर्दस्त राजनैतिक बवाल मचा। कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम ने नाम वापस ​ले लिया। अक्षय बम ने कांग्रेस भी छोड़ दी और वे बीजेपी में शामिल हो गए। अक्षय बम की नाम वापसी के बाद 8 प्रत्याशियों ने अपने अपने नाम वापस लिए। कुछ निर्दलीयों के साथ नाम वापसी के समय बीजेपी नेता दिखे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई।

निर्दलीयों के साथ नाम वापसी के लिए इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के समर्थक भी आए थे। कलेक्ट्रेट में उस समय कांग्रेस नेता चिंंटू चौकसे के समर्थक भी मौजूद थे। निर्दलीयों की नामांकन वापसी को लेकर विधायक गोलू शुक्ला और चिंटू चौकसे समर्थकों में विवाद बढ़ गया। दोनों दलों के कार्यकर्ता भिड़ गए।

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत से कलेक्ट्रेट में हंगामा मच गया। यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बमुश्किल दोनों पक्षों को अलग अलग किया।

पुरानी है चिंटू चौकसे और गोलू शुक्ला की अदावत
बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला golu shukla और कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे की पुरानी अदावत है। चिंटू चौकसे इंदौर के बीजेपी नेताओं पर करारे राजनैतिक हमले करते रहे हैं। विधानसभा चुनावों के सामने इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम आमने सामने में जब कुछ बीजेपी प्रत्याशी नहीं आए तो विधानसभा क्रमांक दो से कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने सभी भाजपा नेताओं को डरपोक बता दिया था। चिंटू चौकसे ने तब कुछ नेताओं को गुंडों की वसूली गैंग बताते हुए व्यापारियों को धमकाकर कार्यक्रमों के लिए चंदा जुटाने के आरोप लगाए थे।

Updated on:
29 Apr 2024 05:40 pm
Published on:
29 Apr 2024 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर