Amarjit Singh Gill : कनाडा की संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के निर्वाचित सांसद सदस्य इंदौर के निवासी रहे अमरजीत सिंह गिल को शपथ ग्रहण कराई। गिल टोरंटो के ब्रैम्पटन वेस्ट से सांसद हैं।
Amarjit Singh Gill :मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के लिए गौरवान्वित कर देने वाला एक और कारण जुड़ गया है। इसकी वजह ये है कि, भारतीय मूल के निवासी इंदौर में रहने वाले अमरजीत सिंह गिल कनाडा में सांसद निर्वाचित होने के बाद आज संसद के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। इस तरह अमरजीत सिंह विदेश में सांसद चुने जाने वाले पहले इंदौरी बनकर इतिहास रच दिया है। गिल ने कनाडा के आम चुनावों में जीत हासिल की है। खास बात ये है कि, गिल ने सिटिंग हेल्थ मिनिस्टर को हराकर चुनाव जीता था और आज उन्होंने कनाडा की संसद के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है।
अमरजीत ने कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते और अब शपथ ग्रहण करने के बाद वो टोरंटो के ब्रैम्पटन वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। ये भी बता दें कि, उन्होंने कनाडा की सिटिंग स्वास्थ्य मंत्री कमाल (ब्रिटिश मूल की) को कड़ा मुकाबला देकर करीब 1,400 वोटों के अंतर से हराया था।
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के विष्णुपुरी निवासी अमरजीत सिंह गिल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) से छात्र रहे हैं। उन्होंने वैष्णव स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) से एमबीए (अंशकालिक, 1995-1998) किया है।