9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्किये की ड्रोन बनाने वाली कंपनी की भोपाल-इंदौर मेट्रो में है अहम भूमिका, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- पहले जांच कराएं

Drone Manufacturing Company : तुर्किये की ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 'असिस गार्ड' पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। ऐसे में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कंपनी की भूमिका की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Drone Manufacturing Company

Drone Manufacturing Company : तुर्किये की ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 'असिस गार्ड' पर भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोपों के बीच मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ा रुख देखने को मिला है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट रूप से कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि.. भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं। हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के खिलाफ खड़ा होगा, वो चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है।'

आपको बता दें कि तुर्किये की कंपनी 'असिस गार्ड' पर आरोप है कि, उसके द्वारा बनाए गए ड्रोन हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल हुए हैं। ये जानकारी सामने आने के बाद प्रदेश में विवाद गहराने लगा। एमपी में विवाद गहराने का कारण ये है, क्योंकि यही कंपनी मौजूदा समय में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक नगरी इंदौर की मेट्रो परियोजना में डिजिटल प्रणाली के काम संभाल रही है।

यह भी पढ़ें- रेलवे टिकट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का प्रचार, पीएम मोदी की फोटो पर कांग्रेस के सवाल, भाजपा ने किया पलटवार

कैबिनेट मंत्री का स्पष्ट संदेश

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'अधिकारियों को इस मामले की गहन और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं। अगर ये प्रमाणित होता है कि, कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी तत्वों से संबंध है या उसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के खिलाफ हुआ है तो कंपनी का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाएगा।' विजयवर्गीय ने स्पष्ट रूप से कहा, 'हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।'