इंदौर

23वीं मौत के बाद इंदौर में आज से ‘जल सुनवाई’

Jal Sunwai in Indore: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से अब तक 23 की जान जा चुकी है। 39 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, 12 नए मरीज भर्ती हुए हैं... अब जाकर नगर निगम ठोस कदम उठाने जा रहा है... आज से शुरू कर रहा है जल-सुनवाई(jal sunwai)

2 min read
Jan 13, 2026
इंदौर में दूषित पानी को लेकर आज से जल सुनवाई। (Photo Credit - IANS)

Jal Sunwai in Indore: इंदौर में दूषित पानी से मौतों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 23 हो गया। इमली वाली गली में रहने वाले रिटायर्ड लैब असिस्टेंट भगवानदास भरणे (74) की मौत हो गई। वे गुजराती साइंस कॉलेज से रिटायर्ड थे। 23वीं मौत के बाद अब जागे नगर निगम ने लिया एक्शन... आज से शुरू कर रहा जल सुनवाई (Jal Sunwai in Indore)।

ये भी पढ़ें

स्लॉटर हाउस कांड: चौंकाने वाला सच… दुधारू-स्वस्थ भैंसों को काटा, बछड़े और पाड़ों के अवशेष मिले

बेटे के साथ रहते थे भगवानदास भरणे

बेटे के साथ भागीरथपुरा में रह रहे थे। बेटे मनोज ने बताया, उल्टी-दस्त होने पर 30 दिसंबर को वर्मा अस्पताल ले गए। जगह नहीं थी तो शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। 3 जनवरी को बॉम्बे हॉस्पिटल ले गए। बॉम्बे हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है, अस्पताल लाने के क्रम में उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, तत्काल सीपीआर दिया और वेंटिलेटर पर रखा था। अब भी अस्पतालों में 39 मरीज हैं। 3 वेंटिलेटर पर हैं। इस बीच भोपाल में भी निगम की लापरवाही सामने आई है। नरेला और विवेकानंद कॉलोनी की पाइपलाइन में मरा हुआ चूहा मिला। खरगोन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कुएं में जानलेवा ई-कोलाई बैक्टीरिया मिला है।

200 परिवार पी रहे जिस कुएं का पानी, उसमें मिला ई-कोलाई बैक्टीरिया

खरगोन जिले के बड़वाह में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 200 परिवारों को पानी सप्लाई करने वाले कुएं में ई-कोलाई बैक्टीरिया मिला। हैजा फैलाने वाले बैक्टीरिया मिलने पर कलेक्टर भाव्या मित्तल ने कुएं से जलापूर्ति बंद करवा दी। सार्वजनिक जल स्रोतों की जांच में यह सामने आया। क्लोरीनेशन के बाद बैक्टीरिया नहीं मिला है।

इंदौर: आज से हर वार्ड में दो घंटे होगी सुनवाई

गंदे पानी की समस्या दूर करने इंदौर नगर निगम मंगलवार से सभी 85 वार्डों में जल-सुनवाई (Jal Sunwai in Indore) करेगा। पानी टंकी, जोन कार्यालय आदि स्थानों पर सहायक यंत्री, उपयंत्री, लाइनमैन की ड्यूटी लगाई है। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सुनवाई होगी। सीएम के स्वच्छ जल अभियान के तहत सुनवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

पत्रिका पड़ताल में खुलासा, जान लेने वाली डोर बाजार में, लोगों की पसंद है प्रतिबंधित चाइनीज मांझा

Published on:
13 Jan 2026 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर