इंदौर

गंगा में कूदकर जिसने करनी चाही थी खुदखुशी, वहीं संगम में करेगा लाइव शो

कभी गंगा में कूदकर जान देने वाले कैलाश खेर आज उसी गंगा मैया के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में प्रस्तुति से पहले सिंगर ने अपनी जादुई आवाज इंदौर में सुनाई। पढ़ें पूरी खबर...

2 min read
Jan 16, 2025

Kailash Kher Live Concert in Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ ही दिनों में लोकप्रिय सिंगर कैलाश खेर भी महाकुंभ में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले हैं। इससे पहले सिंगर ने अपनी जादुई आवाज इंदौर में सुनाई। गुरुवार को शहर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैलाश खेर ने लोगों को अपना गाना सुनाया… और कहा 'महाकुंभ संगम' हमारा नया गाना है, जो हर जगह ट्रेंड कर रहा है। संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं होता, यह लोगों के हृदय और मन को बदलने की ताकत रखता है।

महाकुंभ के लिए कही ये बात

kailash kher live concert in mahakumbh

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैलाश खेर(kailash kher) ने कहा कि, 'महाकुंभ इसलिए बहुत खास है क्योंकि, जब हमारे विशेष ग्रह अपनी विशेष स्थिति में होते हैं, सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, तो एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है। ये ऊर्जा न सिर्फ शरीर और स्वास्थ्य के लिए बल्कि, मन, बुद्धि और आत्मा को संतुलित करने में भी सहायक है।'

कैलाश खेर ने कि थी आत्महत्या की कोशिश

बता दें कि लोकप्रिय गायक कैलाश खेर(kailash kher) का जन्म दिल्ली के पास हुआ था। दुनियाभर में अपनी आवाज के दम पर बड़ा नाम कमाने वाले कैल्श खेर के जीवन में एक पल ऐसा भी था जब वे अपनी परेशानियों से तंग आकर गंगा में आत्महत्या करने के लिए कूद गए थे। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति और डिप्रेशन से परेशान होकर कैलाश खेर ने आत्महत्या करने की कोशिश तो कि लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सकें। एक अनजान शख्स ने तैरकर उनकी जान बचा ली और उन्हें थप्पड़ भी मारा था।

इस घटना के बाद कैलाश खेर ने आत्महत्या का विचार मन से निकाल फेका। उत्तराखंड से मुंबई आकर कैलाश खेर ने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और कुछ ही समय के संघर्ष के बाद सफलता हासिल कर ली। गंगा में कूदकर जान देने वाले कैलाश खेर अब उसी गंगा(Mahakumbh 2025) के सामने अपनी कला का लाइव प्रदर्शन(kailash kher live concert) करेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर