इंदौर

20 प्रश्नों के उत्तर दीजिए….घर बैठे बन जाएगा आपका ‘ड्राइविंग लाइसेंस’

Learning Driving Licence: 550 रुपए की सरकारी फीस में लर्निंग तो 1100 की फीस में पक्का लाइसेंस बनाया जा सकता है।

less than 1 minute read
Feb 16, 2025
Learning Driving Licence

Learning Driving Licence: एमपी के इंदौर शहर में लोग एजेंटों के चक्कर में आकर 4 से 5 हजार रुपए देकर लाइसेंस बनवा रहे हैं, जबकि एजेंटों के बगैर भी लाइसेंस बनाया जा सकता है। आवेदन से लेकर अधिकांश प्रक्रिया सारथी पोर्टल से की जा सकती है। 550 रुपए की सरकारी फीस में लर्निंग तो 1100 की फीस में पक्का लाइसेंस बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं, महिलाओं के लाइसेंस तो नि:शुल्क हैं।

घर बैठे लाइसेंस की प्रक्रिया सारथी पोर्टल से की जा सकती है। मालूम हो, एजेंट 1650 रुपए में बनने वाले लाइसेंस के लिए 4 से 5 हजार रुपए की वसूली कर रहे हैं। इस मामले को पत्रिका ने स्टिंग कर खुलासा किया था।


पक्के लाइसेंस की ये है प्रक्रिया

सारथी पोर्टल पर ही लर्निंग के आधार पर पक्के लाइसेंस का आवेदन होता है। ऑनलाइन अपाइंमेंट भी मिल जाता है। तय तारीख पर आरटीओ कार्यालय पहुंचकर वाहन चलाकर दिखाना होता है। ट्रायल में पास होने के बाद फोटो होता है और लाइसेंस बन जाता है।

लर्निंग लाइसेंस बनाने की ये है प्रक्रिया

सारथी पोर्टल लर्निंग के ऑप्शन को क्लिक कर आधार कार्ड की डिटेल ली जाती है। ओटीपी के बाद यातायात से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा पास करने के बाद आवश्यक जानकारी और फीस भरने के लिए लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड किया जा सकता है।

Published on:
16 Feb 2025 03:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर