इंदौर

कौन है जितेंद्र रघुवंशी, जिसके खातों में राज कुशवाह डाल रहा था लाखों रुपए, सोनम से भी कनेक्शन

Meghalaya Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर थोड़ी देर में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है। अब इस मामले में देवास के जितेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आया है।

3 min read
राजा हत्याकांड में सामने आया एक और नाम (Photo Source- Patrika)

Meghalaya Murder Case :मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघायल के शिलांग हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद से एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत पांच आरोपियों को अबतक गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, बुधवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड में एक नया नाम और सामने आया है। ये नाम है देवास के रहने वाले जितेंद्र रघुवंशी का।

मिली जानकारी के अनुसार, बेहद गरीब परिवार से आने वाले राज कुशवाहा का हवाला कारोबार तक से कनेक्शन सामने आया है। राज के द्वारा एक नहीं बल्कि चार बैंक अकाउंट्स में लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। खास बात ये है कि, ये चारों अकाउंट किसी देवास के जितेंद्र रघुवंशी नाम से बने हुए है। इंदौर पुलिस अब जितेंद्र रघुवंशी की तलाश में जुट गई है।

राज करता था रुपयों का लेनदेन

एक जानकारी ये भी है कि, राज कुशवाहा ही सोनम रघुवंशी के बिजनेस से जुड़े काम देखा करता था। वो ही रुपयों का लेनदेन भी किया करता था। इसी को लेकर सोनम और राज के बीच लगातार बात हुआ करती थी। पुलिस को आशंका है इन्हीं में से 50 हजार रुपए राज कुशवाह ने अपने साथियों को दिए थे, जिसके बाद वो ट्रेन से शिलांग पहुंचे थे। इसमें सोनम द्वारा रुपये दिलाने की भी आशंका जताई जा रही है।

अब जितेंद्र रघुवंशी से होगा इस एंगल का खुलासा

पुलिस ने जितेंद्र रघुवंशी की तलाश शुरू कर दी है। देवास पुलिस जल्द ही उसे ढूंढकर पूछताछ कर सकती है। पुलिस को उससे जनकारी मिल सकती है कि, आखिर राज और सोनम के बीच कनेक्शन क्या है। आशंका है कि सोनम ने ही राज कुशवाह के जरिए लाखों रुपए हवाला के जरिए कही और भिजवाए हों।

राजा के भाई का सोनम के परिवार पर आरोप

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने राज के हवाला कारोबार और संदिग्ध जितेंद्र रघुवंशी के संबंध कहा कि, हो सकता है नम और उसका परिवार हवाला कारोबार में भी लिप्त हो। आखिर सोनम के परिवार के पास इतना धन कहां से आया इसकी जांच होनी चाहिए।

सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी पहुंचा राजा के घर

राजा हत्याकांड में सामने आया एक और नाम (Photo Source- Patrika Input)

इधर, पति की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी अभी अभी राजा रघुवंशी के घर पहुंचा है। उसने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि, मेरी बहन ने गलती की है। इसके लिए उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। यही नहीं, उसने राजा की मां से मुलाकात की। इस दौरान दोनो काफी देर एक दूसरे के गले लगकर रोते रहे।

जितेन्द्र रघुवंशी को बताया भाई

इस दौरान सोनम के भाई गोविंद ने जितेंद्र रघुवंशी पर बने सस्पेंस से भी पर्दा उठाया। गोविंद ने कहा कि, जितेंद्र हमारी मोसी का लड़का है। वो मेरा भाई है। जितेंद्र हमारे यहां काम भी करता है। इसलिए कई बार उसके बैंक खाते में कारोबार के ही रूपए ट्रांसफर किए जाते हैं, ताकि वो उस रकम को दूसरी जगह बेज सके। लेकिन, जितेंद्र या हमारे परिवार का हवाला कारोबार से कोई ताल्लुक नहीं है। अगर इस मामले में जांच होगी तो हम प्रशासन का पूरा सहयोग करने को तैयार हैं।

Updated on:
11 Jun 2025 03:10 pm
Published on:
11 Jun 2025 01:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर