Meghalaya Murder Case: शादी के बाद सोनम अपने पति राजा को मारना चाहती थी। इस वजह से उसने राजा को किसी ऐसे प्लेस पर ले जाने की प्लान बनाया, जहां आमतौर पर कम लोग जाते हैं।
Meghalaya Murder Case: राजा रधुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी राज, विशाल, आकाश, आनंद से विस्तृत पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो इस दौरान पता चला कि 11 मई को सोनम, राजा की शादी के बाद से ही हत्याकांड का प्लान बनना शुरू हो गया। 16 मई को राज ने अपने तीनों दोस्तों को सुपर कॉरिडोर स्थित एक कैफे पर मिलने बुलाया था। यहां हत्याकांड की साजिश रची गई। राज ने यहां तीनों दोस्तों को 50 हजार नकदी, एक मोबाइल, सिम मुहैया करवाई। इसके बाद ससुराल में सोनम से संपर्क किया।
उससे कई घंटे बात कर हत्याकांड की प्लानिंग के संबंध में बातचीत हुई। शादी के बाद सोनम अपने पति राजा को मारना चाहती थी। इस वजह से उसने राजा को किसी ऐसे प्लेस पर ले जाने की प्लान बनाया, जहां आमतौर पर कम लोग जाते हैं। उसने शिलांग का प्लान बनाया। राज भी दोस्तों के साथ वारदात के लिए जाने वाला था, लेकिन आखिरी समय में उसने कैंसल कर दिया। तीनों दोस्तों को ट्रेन से वहां भेज दिया।
सोनम की प्लानिंग थी कि वो राजा की विधवा बनकर राज की दुल्हनिया बनेगी इससे उसके पिता जो कि हार्ट पेशेंट हैं और अंतरजातीय विवाह के विरोध में थे वो भी राजी हो जाएंगे। इसी प्लानिंग के तहत ही पहले तो उसने राजा से शादी के लिए हामी भरी फिर शादी के कुछ दिन बाद ही हनीमून पर राजा की हत्या करवा दी। सोनम ने हनीमून के दौरान एक भी तस्वीर पति राजा के साथ नहीं खींची और न ही शेयर की बस इसी बात से पुलिस को उस पर शक हुआ।