इंदौर

शादी से पहले ही राजा को मारना चाहती थी सोनम! अधिकारी का बड़ा खुलासा

Meghalaya murder case update- कई दिनों से सुर्खियों में बने राजा रघुवंशी मर्डर केस में नित नए खुलासे हो रहे हैं।

2 min read
Jun 11, 2025
Sonam Raghuvanshi's friends also trapped in Raja murder case- patrika

Meghalaya murder case update- कई दिनों से सुर्खियों में बने राजा रघुवंशी मर्डर केस में नित नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम रघुवंशी द्वारा अपने ही पति की हत्या करने की बात सामने आने के बाद तो हर कोई क्षुब्ध है। जहां राजा और उसके परिजनों के प्रति लोगों में दुख है वहीं उनकी नजरों में सोनम खलनायिका बनी हुई है। नवविवाहिता द्वारा शातिराना ढंग से पति की हत्या की जैसी साजिश रची गई, उससे लोग हैरान रह गए हैं। बुधवार को इस केस में एक अधिकारी ने अहम खुलासा किया जिससे साफ लग रहा है कि सोनम तो राजा रघुवंशी को शादी से पहले ही खत्म करने के मंसूबे पाले हुए थी।

सोनम रघुवंशी को बुधवार को मेघालय पुलिस ने शिलॉन्ग में कोर्ट में पेश किया। उसके साथ ही पुलिस अन्य सभी आरोपियों को भी कोर्ट लेकर गई थी। यहां से सोनम सहित सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

इधर इंदौर में सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी राजा के घर पहुंचे। वे राजा की मां उमा से मिले और उन्हें ढाढस बंधाने की कोशिश की। गोविंद रघुवंशी को देखते ही राजा की मां बिलख उठीं तो उनके गले लगकर सोनम का भाई भी खूब रोया। बाद में गोविंद रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि बहन सोनम ने गलत किया है, उसको सजा ए मौत मिलनी चाहिए।

सोनम रघुवंशी केस पर सीएम मोहन यादव ने भी कमेंट किया। उन्होंने इसे दुखद करार दिया। प्रदेश के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस केस ने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया है। जहां भी जाते हैं तो लोग इस घटना के बारे में पूछने लगते हैं। उन्होंने कहा कि संस्कार के अभाव में ऐसे अपराध हो रहे हैं।

शादी से पहले ही कामाख्या मंदिर जाने पर जोर डाला

इस बीच राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच में जुटे एक अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा से शादी से पहले ही कामाख्या मंदिर जाने पर जोर डाला था। अधिकारी के अनुसार सोनम ने राजा से कहा था कि शादी से पहले उन्हें कामाख्या मंदिर जाना होगा।

अधिकारी के इस दावे से सोनम की मंशा पर शक गहरा गया है। इससे यह भी लगता है कि सोनम, राजा रघुवंशी का शादी से पहले ही मर्डर करने का मंसूबा पाले हुए थी। शादी से पहले ही कामाख्या मंदिर जाने की बात क्यों कही, राजा को रास्ते से हटाने का उसका क्या प्लान था, सोनम से सख्ती से पूछताछ के बाद ही इसका राज सामने आ सकता है।

Published on:
11 Jun 2025 08:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर