Raja Raghuvanshi Murder Case: आरोपी शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल से मिले बैग में मिला सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और पेन ड्राइव, ये डिजिटल सबूत राजा की हत्या के मामले में अहम साबित हो सकते हैं, मेघालय पुलिस का खुलासा शिलांग के लिए इसी लैपटॉप से बुक की थी टिकट, कई डिजिटल डॉक्यूमेंट्स खोल रहे राज, बड़ी बिजनेस वीमेन बनना चाहती थी सोनम
Meghalaya Murder Mystery: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी मेघालय पुलिस को एक बड़े और अहम सुराग सोनम के लैपटॉप की तलाश थी। अब सोनम रघुवंशी का लैपटॉप मेघालय पुलिस के हाथ आ चुका है। मेघालय पुलिस को पूरी उम्मीद है कि सोनम रघुवंशी का ये लैपटॉप और पेन ड्राइव अब इस पूरे मामले की कड़ी जोड़ सकते हैं। जानकारी मिल रही है कि राजा रघुवंशी को शिलांग ले जाने के लिए जो फ्लाइट टिकट बुक किया गया था, वह इसी लैपटॉप के माध्यम से किया गया था।
जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी ब्रोकर आरोपी शिलोम जेम्स को उसकी पत्नी और साली के साथ एसआईटी मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित ससुर मनोज गुप्ता के निवास पहुंची। यहीं से एसआईटी ने काला बैग बरामद किया। इसी बैग से लैपटॉप और गहने मिले हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। बता दें कि फिलहाल मेघालय पुलिस इंदौर में है और लैपटॉप को लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सोनम के लैपटॉप में एसआईटी को सोनम के कुछ निजी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और फाइनेंशियल डेटा भी मिला है। पुलिस को आशंका है कि सोनम हवाला कारोबार में एक्टिव थी। वह एक बड़ी बड़ी बिजनेस वीमेन बनने का सपना संजोए थी। हवाला नेटवर्क से जुड़े कई लिंक लैपटॉप में मिले इसी डेटा से सामने आ सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस लैपटॉप से सोनम रघुवंशी ने ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट कर दी थी। जांच एजेंसियों को शक है कि राजा की हत्या की साजिश काफी पहले से प्लांड की गई थी। और इसके लिए सोनम ने शिलांग के अलावा कुछ और शहरों को भी चिह्नित किया था। जहां वह राजा की हत्या कर सकती थी।
बता दें कि मेघालय पुलिस इस लैपटॉप की तलाश में थी ताकि कई गहरे राज सामने आ सकें। अब इस मामले में मेघालय पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की पत्नी की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि शिलोम की पत्नी को भी आरोपी बनाया जा सकता है।
एसआईटी टीम को अब राजा रघुवंशी की हत्या के वक्त पहने गए कपड़ों की तलाश है। ताकि राजा की हत्या के फॉरेंसिक सबूत और भी मजबूत किए जा सकें। फिलहाल पुलिस के हाथ लगे सोनम का लैपटॉप सोनम, राज समेत पकड़े गए आठ आरोपियों को सजा दिलाने के लिए काफी होगा।