Minister Kailash Vijayvargiya - एमपी के इंदौर में हादसा हो गया। इस हादसे में राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेता और सीनियर केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाल बाल बच गए।
Minister Kailash Vijayvargiya - एमपी के इंदौर में हादसा हो गया। इस हादसे में राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेता और सीनियर केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाल बाल बच गए। यहां के राऊ इलाके में आयोजित कार्यक्रम का मंच तेज आंधी से गिर गया। उस समय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मंच पर ही थे। हालांकि हादसे में मंत्री सहित मंच पर बैठे सभी नेता सुरक्षित रहे, कोई हताहत नहीं हुआ।
राऊ में गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में तेज आंधी के कारण मंच का स्ट्रक्चर टूट कर गिर गया। मंच पर मौजूद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित सभी लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ, किसी को कोई चोट नहीं आई।
राऊ के कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज आंधी चलने लगी। इससे पंडाल तो हिला ही, मंच भी हिलने लगा दिया। कुछ ही देर में मंच गिर पड़ा। तब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंच पर ही थे लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। मंत्री समेत सभी मंचासीन जनप्रतिनिधि पूरी तरह सुरक्षित रहे।