MP Ganesha Idol Controversy: मध्य प्रदेश के इंदौर में आपत्तिजनक गणेश प्रतिमा पर मचा बवाल, बजरंग दल के सदस्यों ने मूर्तिकारों का मुंह काला कर दिया और उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया...
MP Ganesha Idol Controversy: आपत्तिजनक गणेश प्रतिमा बनाने वाले तीन मूर्तिकारों का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुंह काला कर दिया। सूचना पर बंगाली चौराहा स्थित मूर्तिकार की दुकान पर पहुंचे बजरंगियों ने पहले बवाल मचाया। फिर प्रवीण दरेकर और लक्की रघुवंशी ने खजराना थाने में मूर्तिकारों पर केस दर्ज कराया।
पुलिस ने चंद्रपाल, राजीव और अनिल पाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मूर्तिकारों ने इसे क्रिएटिविटी बताई। आपत्ति के बाद वे बदलाव को भी तैयार थे। बता दें, मूर्तिकारों ने परंपरा से हटकर मॉडर्न रूप में श्रीगणेश की प्रतिमाएं बनाई थीं।