9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर में VIP की गुंडागर्दी, जबरन गर्भगृह में घुसा MLA का बेटा, सीसीटीवी, लाइव दर्शन बंद

Mahakal Mandir VIP Entry: सावन सोमवार को जब भक्त महाकाल की एक झलक पाने को लंबी लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतेजार कर रहे थे, तब विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष कर्मचारियों को धमकाते हुए जबरन गर्भगृह में एंट्री मार लेता है और कोई कुछ नहींं कर पाता, VIP दर्शन के दौरान पिता की विधायकी का रसूख बेटा कई बार दिखा चुका है...

2 min read
Google source verification
Mahakal Mandir BJP MLA VIP Son Break All Protocol

Mahakal Mandir BJP MLA VIP Son Break All Protocol: भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रूद्राक्ष। (image source: patrika/social media)

Mahakal Mandir VIP Entry MLA Son Garbhgriha Controversy: महाकाल मंदिर में एक बार फिर वीआइपी कल्चर और रसूख नियमों पर भारी पड़े। सोमवार तड़के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा (BJP MLA Golu Shukla Son) रुद्राक्ष भस्म आरती (Bhasma Arti in Garbhagriha) के दौरान जबरन गर्भगृह में घुस गया। रोकने पर कर्मचारियों को धमकाया। इस बीच मंदिर के हाईटेक सीसीटीवी कैमरे कुछ मिनटों के लिए बंद हो गए। लाइव प्रसारण भी एक मिनट रुक गया। मंदिर प्रबंधन, कैमरों के बंद होने को महज इत्तेफाक बता रहा है लेकिन आम लोग इसे विधायक पुत्र के रसूख से जोड़ रहे हैं। बता दें, 5 साल से आमजन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

200 फीट की दूरी पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे आम भक्त

सोमवार को जब हजारों श्रद्धालु 200 फीट दूर से महाकाल की एक झलक पाने के लिए कतार में थे, तब इंदौर-3 से भाजपा विधायक शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष सीधे गर्भगृह में घुस गया। उसकी मंदिर कर्मी आशीष दुबे से बहस भी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, रुद्राक्ष 5 मिनट तक गर्भगृह में रहा। साथ में विधायक गोलू शुक्ला भी थे।

विधायक पुत्र पहले 3 बार लांघ चुका मंदिर की मर्यादा

● 2021: विधायक पुत्र रुद्राक्ष ने चार साल पहले भी गर्भगृह में जाकर फोटो खींची और इसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। जिससे विवाद की स्थिति बनी। इस पर एफआइआर भी हुई।

● 2023: रंगपंचमी के दिन भस्मारती में प्रवेश कर प्रदीप गुरु के पास आरती की। इसमें रुद्राक्ष सोला पहना था जबकि भस्मारती में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

2025: देवास माता टेकरी में रुद्राक्ष अपने ८ साथियों को लेकर आधी रात मंदिर पहुंचा। यहां पुजारी से अभद्रता की और मंदिर के पट खुलवाए। ९ लोगों पर एफआइआर भी हुई।

विधायक ने कहा- अनुमति ली, मंदिर ने नकारा

विधायक गोलू शुक्ला का कहना है, उन्हें 5 लोगों के प्रवेश की अनुमति थी। प्रशासन को जानकारी थी, जबकि मंदिर प्रबंधन का कहना है, किसी को गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं दी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस शहर-जिला अध्यक्ष के नामों पर दिल्ली में मंथन अंतिम चरण में, उज्जैन समेत कई जिलों में फेरबदल तय!