Monsoon 2024:भोपाल, इंदौर में रविवार को मानसून के पहुंचने के आसार, मानसून की दस्तक के साथ ही जोरदार बारिश शुरू हो जाएगी...।
Monsoon 2024: मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है और आने वाले 7 दिनों में मानसून पूरे प्रदेश पर छा जाएगा। अगले 48 घंटों में मानसून के इंदौर भोपाल जबलपुर समेत कई जिलों में पहुंचने का अनुमान है। साथ ही उज्जैन, धार, राजगढ़, गुना, टीकमगढ़ और छतरपुर में 25 जून को मानसून पहुंचने की संभावना जताई गई है। मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।