इंदौर

18 साल के छात्र को पढ़ाई करते वक्त आया हार्ट अटैक, देखता रह गया बड़ा भाई…

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Apr 12, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां 18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह आईआईटी की तैयारी में जुटा है। बताया जा रहा है कि वह अपने भाई के साथ किराए से कमरा लेकर रहता था। अचानक पढ़ाई करते वक्त छात्र को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूरा मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीयूष इंदौर के चितावद इलाके में रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार की रात पढ़ाई करते समय अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है।

मौसरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था


पीयूष अपने मौसेरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह पढ़ाई में काफी अच्छा था। 10 वीं में उसके 98 प्रतिशत आए थे। जिसके बाद इंदौर में रहकर वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था। अचानक शुक्रवार की रात 1 बजे करीब उसकी तबियत बिगड़। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। शनिवार को पीएम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Published on:
12 Apr 2025 05:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर