इंदौर

‘बकरा’,‘बिल्ली’ ने किया व्यापारी का अपहरण…

mp news: दिनदहाड़े व्यापारी को दुकान से अगवा कर ले गए थे बदमाश, बेरहमी से पीटकर मांगी 15 लाख रूपये की फिरौती...।

2 min read
Jun 20, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर के लूसड़िया थाना इलाके में व्यापारी का अपहरण और फिरौती की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। व्यापारी को दिनदहाड़े दुकान से अगवा कर सुनसान इलाके में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया और 15 लाख की मांग की गई। आरोपियों ने घायल व्यापारी को सड़क किनारे फेंक दिया था और फरार हो गए थे।

व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक 60 साल के उम्मेद सिंह निवासी श्रद्धा श्री कॉलोनी ने 18 जून को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 जून की दोपहर वे अपनी दुकान (ठाकुर बाड़ी रिपेयर, देवास नाका) पर बैठे थे। इसी दौरान राजेंद्र जाट और उसके साथी ऑटो से पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जबरन ऑटो में डालकर ले गए और रास्ते भर पीटते हुए सुनसान स्थान पर छोड़ा। मारपीट के दौरान आरोपी राजेन्द्र ने धमकी दी कि 15 लाख रुपए नहीं दिए तो जान से खत्म कर देंगे। गंभीर चोटों के कारण व्यापारी मौके पर ही बेहोश हो गया। राहगीरों ने उठाकर पानी पिलाया और उसे खजराना थाने ले गए, जहां से उन्हें लसूड़िया थाने रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया।


सीसीटीवी और मुखबिर ने खोली साजिश की परतें

अधिकारियों ने एसीपी विजयनगर आदित्य पटले के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। लसूडि़या थाना प्रभारी तारेश सोनी और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे ऑटो और आरोपियों की पहचान हो पाई। सूचना के आधार पर आरोपी प्रवीण, अजय उर्फ बकरा, सोनू उर्फ कद्दू, अवधेश उर्फ गोली को पकड़ा। इनसे वारदात में प्रयुक्त दोनों ऑटो रिक्शान भी जब्त हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजेन्द्र जाट, पंकज बिल्ली और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर व्यापारी को किडनैप किया था। राजेन्द्र फिलहाल फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है।

Published on:
20 Jun 2025 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर