mp news: शादी के दिन ही जेवरात और नकदी लेकर भागी दुल्हन और उसका साथी चढ़ा पुलिस के हत्थे...।
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में शादी के दिन वरमाला से पहले बाथरूम का बहाना बनाकर जेवरात व नकदी लेकर भागने वाली दुल्हन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। पुलिस ने दुल्हन के साथ उसके एक साथी को भी पकड़ा है जो कि इस लुटेरी दुल्हन के लिए दूल्हे तलाशता था। फिलहाल पुलिस इस लुटेरी दुल्हन व उसके साथी से पूछताछ करने में जुटी हुई है पुलिस को शक है कि इनके गिरोह में और भी सदस्य हो सकते हैं। इतना ही नहीं ये भी शक है कि इस दुल्हन व उसके साथियों ने और भी युवकों को अपना निशाना बनाया है।
मामला इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके का है जहां रहने वाले 27 साल के युवक ने बीते दिनों पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी शादी निकिता (बदला हुआ नाम) के साथ होने वाली थी। लेकिन जिस दिन शादी थी उसी दिन निकिता बाथरूम का बहाना बनाकर जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी और अब पुलिस ने दुल्हन व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन निकिता (बदला हुआ नाम) के साथ ही उसके साथी शिवा को गिरफ्तार किया है। शिवा पीथमपुर का रहने वाला है और वही निकिता के लिए शिकार यानी की दूल्हे की तलाश करता था। शुरूआती जांच में इनके एक और साथी के बारे में पुलिस को पता चला है जो कि फिलहाल फरार है। पुलिस के मुताबिक शादी तय होने के बाद निकिता शादी वाले दिन किसी तरह शादी होने से पहले लड़के वालों के परिवार को लूटकर फरार हो जाती थी। शक है कि उसने और भी लोगों को शिकार बनाया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।