इंदौर

एमपी में ‘160 फीट’ की ऊंचाई वाला ‘फ्लाइंग रेस्टोरेंट’ की परमिशन कैंसिल, नगर निगम ने लिया ‘एक्शन’

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौैर में फ्लाइंग रेस्टोरेंट की शुरुआत से पहले ही नगर निगम ने परमिशन कैंसिल कर दी है।

less than 1 minute read
Nov 01, 2025

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फीनिक्स सिटाडेल मॉल के पास झालरिया में एयर रेस्टोरेंट शुरु करने की योजना था। जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से होने वाली थी। कंपनी के द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था। जिसे नगर निगम ने कैंसिल कर दिया है।

नगर निगम ने आवेदन कैंसिल किया

गुरुवार को इंदौर नगर निगम ने रेस्टोरेंट के लिए लाइसेंस जारी करने का आवेदन दिया था। आवेदन में जानकारी दी गई थी कि यह रेस्टोरेंट हवा में संचालित होगा। जिस पर अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया और इसे निरस्त कर दिया। अधिकारियों के द्वारा हवाला दिया गया कि पानी के अंदर और हवा में होने वाली किसी भी गतिविधि के लिए जिला प्रशासन की अनुमति जरूरी होती है।

160 फीट ऊपर खुलना था रेस्टोरेंट


एयर रेस्टोरेंट को इंदौर बायपास पर जमीन से 160 फीट ऊपर खोला जाना था। जिसके लिए flydining कंपनी बकायदा अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि इंदौर के लिए बुकिंग 1 नवंबर से शुरु होंगी। इस रेस्टोरेंट की थीम के अनुसार, लोग जमीन से ऊपर हवा में संचालित होने वाले रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ रीलें सामने आईं थीं। जिसमें हवा में बैठकर लोग खाना खाते नजर आए थे।

आइए समझते हैं फ्लाई डाइनिंग कॉन्सेप्ट

फ्लाई डाइनिंग अनोखा और रोमांचाकारी कॉन्सेप्ट है। जिसमें लोग जमीन से 160 फीट ऊपर बैठक भोजन का आनंद लेते हैं। इसमें फ्लाई डाइनिंग रेस्टोरेंट में टेबल के चारों तरफ करीब 24 लोगों के बैठने की सुविधा होती है। क्रेन की मदद से इस डाइनिंग टेबल को हवा में लटकाया जाता है और लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बेल्ट पहनकर ऊंचाई पर बैठाया जाता है।

Published on:
01 Nov 2025 02:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर