MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फूफा बता दिया।
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अजीबोगरीब बयान देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फूफा बता दिया। वह शुक्रवार को एक प्राइवेट स्कूल के युवा संसद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि युवा सोच लें कि अमेरिका को सबक सिखाना है तो अपनी पसंद बदल दें, सोच बदल दें।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस देश में युवाओं की जितनी आबादी है। वह पूरे अमेरिका के बराबर है। यदि युवा सोच लें कि अमेरिका को सबक सिखाना है तो अपनी पसंद बदल दें, सोच बदल दें। क्यों पिज्जा हट का पिज्जा खाना, सबवे पर सैंडविच लेना और स्टार बक्स में खाना। चाय, पोहा खाइए, यहीं स्थानीय लोग ही पिज्जा, सैंडविच बनाते हैं, वह लीजिए। हमने तय कर लिया तो अमेरिका की नाक में दम हो जाएगा और देश के युवा फूफा ट्रंप को झुका सकते हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि स्वदेशी खाओ और स्वदेशी अपनाओ। हम सभी स्वावलंबी बनकर, आत्मनिर्भर बनकर दुनिया को झुकाने की ताकत रखते हैं। यह ताकत हमारे देश के युवाओं के पास है, वह किसी के पास नहीं है। अब हमने तय कर लिया कि अमेरिका को सबक सिखाना है तो सफेद बाल वाले फूफा ट्रंप को झुका सकते हैं और भारत की महा विजय हो सकती है।
शनिवार को कांग्रेस ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मांग की है कि अमेरिकी कंपनियों के इंदौर में 60 से ज्यादा आउटलेट (केएफसी, मैकडोनाल्ड, पिज्जा हट, बर्गर किंग, डोमिनोज और स्टार बक्स) हैं। इसके लाइसेंस निरस्त कर स्थानीय स्तर पर कड़े कदम उठाने की पहल करें।