इंदौर

पटवारी मांग रहा था 7 हजार की रिश्वत, फरियादी ने कर ली कॉल रिकॉर्डिंग…फिर

MP News: मध्यप्रदेश में इंदौर में पटवारी पीड़ित से रिश्वत मांग रहा था।

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
पटवारी के ऊपर दर्ज हुई एफआईआर। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जहां पटवारी सुनील परमार पर लोकायुक्त की इंदौर ब्रांच ने एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि पटवारी रिश्वत लेने के लिए किसान के घर पहुंच गया था।

आवेदक लखन पाटनी निवासी खंडवा नाका इंदौर ने पुलिस अधीक्षक, विपुस्था लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय को आवेदन दिया था। इसमें कहा गया कि मेरी ग्राम देवराखेड़ी, देपालपुर में कृषि भूमि है जो सीमांकन कार्य अप्रेल में हो चुका है। सीमांकन कार्य के पहले से ही पटवारी सुनील परमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। मेरे पास राशि की व्यवस्था नहीं होने पर उस दौरान नहीं दे पाया था। उसने घर आकर डराना धमकाना शुरू कर दिया और मेरे घर पर मौजूद नहीं रहने पर पत्नी से मुझे फोन लगवाकर रिश्वत की मांग की।

7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी


आवेदक ने फोन पर पटवारी से बात की तो उसने फोन पर ही बातचीत में 7000/- रूपए रिश्वत मांग की। आवेदन ने फोन में मेमोरी कार्ड लगाकर कॉल रिकॉर्ड कर ली। आवेदक ने पटवारी सुनील परमार से फोन पर हुई बातचीत,जो मेमोरी कार्ड में रिकॉर्ड कर ली थी, वह जांचकर्ता उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान को प्रस्तुत की। इस रिकॉर्डिंग पर से 7000 रूपये की रिश्वत की मांग स्पष्ट हो गई है। इस पर साक्ष्य के आधार पर धारा-7 पीसी एक्ट 1988, संशोधन 2018 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया है।

Published on:
10 Jun 2025 07:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर