Corona - मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में कोरोना पसरता जा रहा है। यहां कोरोना प्रभावित लगातार सामने आ रहे हैं।
Corona - मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में कोरोना पसरता जा रहा है। यहां कोरोना प्रभावित लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को ऐसे 3 नए मरीज मिले जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। इंदौर में गुरुवार को भी 2 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी सभी नए मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। कोरोना प्रभावितों में से एक के महाराष्ट्र से लौटने की बात सामने आई है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। शहर में अब कुल 8 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हो गए हैं और डॉक्टर्स इन सभी मरीजों की हालत ठीक बता रहे हैं।
शुक्रवार को इंदौर में 3 युवकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। नए मरीजों में 23 साल के एक युवक की महाराष्ट्र की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। बताया जा रहा है कि इंदौर निवासी यह युवक हाल ही में पुणे गया था। 31 वर्षीय और 35 वर्षीय अन्य युवक भी इंदौर के ही रहनेवाले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए मरीजों को होम आइसोलेसन में रखा गया है, तीनों अभी ठीक हैं। सर्दी-खांसी होने के बाद लैब में जांच कराने पर कोरोना के लक्षण पाए गए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तीनों मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। युवकों के संपर्क में आए सभी लोगों का पता कर उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
इंदौर के सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया के अनुसार मई में अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें से 8 एक्टिव केस हैं और सभी मरीजों की हालत ठीकठाक है।