Devi Ahilya University: नये साल में बदल रहा नियम, स्टूडेंट्स की परेशानी होगी कम, मार्कशीट के लिए नहीं काटने पड़ेंगे यूनिवर्सिटी की चक्कर
Devi Ahilya University: नए साल में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) बड़े बदलाव करने जा रहा है, जिसमें मार्कशीट जारी करने की प्रक्रिया को तेज करने की योजना है। मार्कशीट पर डिजिटल साइन किए जाएंगे। इससे कार्य की गति से होंगे और विद्यार्थियों को विवि के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हर साल विश्वविद्यालय तीन लाख से ज्यादा मार्कशीट जारी करता है।
वर्तमान में परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट प्राप्त करने में करीब एक महीना लग जाता है। इसका मुख्य कारण साइनिंग प्रक्रिया है। कई बार विद्यार्थियों को अर्जेंट जरूरत होने पर बार-बार विवि के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब विवि ने डिजिटल साइन की प्रक्रिया पर जोर देने का निर्णय लिया है।
इससे 8 से 10 दिन का समय बच सकेगा और मार्कशीट महज 10 दिन में मिल सकेगी। इससे न केवल विद्यार्थियों का समय बचेगा, बल्कि समस्या भी जल्दी हल हो जाएगी।
डीजी लॉकर पर सभी विद्यार्थियों का डाटा अपलोड है। परिणाम जारी होने के 7 दिन बाद विद्यार्थियों ही मार्कशीट डीजी लॉकर पर अपलोड कर देते हैं। हार्डकॉपी देने में समय लगता है, लेकिन हम मार्कशीट पर डिजिटल साइन करने की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं।
-डॉ. अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक