इंदौर

पीएम श्री कॉलेजों में पढ़ाने का मौका, उच्च शिक्षा विभाग ने मांगे आवेदन, कौन कर सकता है Apply?

PM Shri College MP:

less than 1 minute read
Jan 26, 2025

PM Shri College MP: उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 55 पीएमश्री कॉलेजों में सत्र 2024-25 से बायोटेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया था। सभी कॉलेजों ने समय पर इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की। विद्यार्थियों की रुचि इन पाठ्यक्रमों में इतनी ज्यादा रही कि पहले साल के लिए निर्धारित 50-50 सीटें पूरी तरह भर गईं। अब इन्हें पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

कौन कर सकता है आवेदन

विभाग ने मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढ़ा रहे उन शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं, जिन्होंने बायोटेक्नोलॉजी या कंम्प्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इच्छुक शिक्षक 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। श्री अटल बिहारी कॉलेज को पीएमश्री कॉलेज के रूप में चुना गया है। इस कॉलेज में दोनों पाठ्यक्रमों की 50-50 सीटें भर गईं।

अस्थाई होगी नियुक्ति

अब पीएमश्री कॉलेजों में पढ़ाने की इच्छा रखने वाले शिक्षकों को आवेदन करना होगा। विभाग के आदेश के अनुसार यह नियुक्तियां अस्थायी होंगी। स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्थायी रूप से नियुक्त किए गए शिक्षकों को उनके मूल कॉलेजों में वापस लौटना होगा।


Updated on:
26 Jan 2025 10:33 am
Published on:
26 Jan 2025 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर