7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शेयर में निवेश के नाम डॉक्टर से 3 करोड़ की धोखाधड़ी, 5 जालसाज गिरफ्तार, कोई इंजीनियर, कोई जिम ट्रेनर

MP Crime: शेयर में निवेश के नाम पर एमपी के डॉक्टर से 3 करोड़ रुपए की ठगी। 2 उज्जेन, 3 इंदौर से गिरफ्तार, आरोपियों में कोई इंजीनियर, कोई सेल्समैन तो कोई है जिम ट्रैनर...

less than 1 minute read
Google source verification
MP Crime

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी।

MP Crime: शेयर में निवेश के नाम डॉक्टर से 3 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में इंदौर के 2 तो उज्जैन के 3 युवक शामिल हैं। इनमें कोई इंजीनियर तो कोई सेल्समैन, जिम ट्रेनर है। ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आरोपियों ने करंट खाते को ठग गैंग के सदस्यों को उपलब्ध कराया है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, डॉक्टर से निवेश के नाम पर तीन करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी आनंद पहाडिय़ा 27 निवासी हवा बंगाल द्वारकापुरी और मोहित भावसार 28 निवासी एरोड्रम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी आनंद ने बताया, वह सेल्समैन है। उसने अपने नाम का करंट बैंक खाता खोलने के बाद आरोपी मोहित को दिया था।

50 हजार के लालच में उक्त खाते को मोहित की मदद से ठग गैंग तक पहुंचाया था। आरोपी मोहित ने पूछताछ में बताया कि वह जिम ट्रेनर है। जल्द पैसा कमाने की नीयत से उसने ठग गैंग के सदस्यों से जुड़ा और आनंद के नाम का बैंक खाता देने ठग गैंग के सदस्य को उपलब्ध कराने की बात कबूली है।

उज्जैन से इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी ने बताया, आरोपी मोहम्मद रेहान 22, शाहरुख कुरैशी 27, एजाज खान 31 निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेहान ने बताया कि वह 8वीं तक पढ़ा है। मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। शाहरुख के कहने पर 2 प्रतिशत के लालच में सैफी स्टील फर्नीचर के नाम से करंट खाता उज्जैन के आइडीएफसी बैंक में खुलाने के बाद उसे उपलब्ध कराया था।

ये भी पढ़ें: एमपी का ये शहर बना 'वेटलैंड सिटी', पीएम मोदी ने कहा 'बधाई हो'

ये भी पढ़ें: कल एमपी में राहुल गांधी, प्रियंका और खरगे, कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन इधर, यहां भाजपा का अभियान