Pradhan Mantri Awas Yojana: फरवरी में ही पूरा पैसा भी जमा कर दिया था, लेकिन फ्लैट नहीं मिला। निगम के चक्कर लगाता रहा। कुछ लोगों ने बताया कि यह फ्लैट दो लोगों के नाम से बुक है।
Pradhan Mantri Awas Yojana: पीएम आवास योजना के अंतर्गत एक ही फ्लैट दो लोगों को बुक कर दिया गया। पीड़ित पजेशन लेने पहुंचे तो उनसे मेंटेनेंस मांग लिया। उन्होंने जमा कर दिया। इसके एक माह बाद भी न पजेशन मिला और न रजिस्ट्री हुई।
पीड़ित ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर अफसरों से शिकायत की। अपर आयुक्त ने जल्द फ्लैट दिलाने के लिए निर्देश दिए। लापरवाह अफसरों को फटकार लगाई।
वीरेन्द्र सिंह पामेचा ने बताया, उन्होंने पलाश परिसर (2) में एक फ्लैट बुक कराया था। फरवरी में ही पूरा पैसा भी जमा कर दिया था, लेकिन फ्लैट नहीं मिला। निगम के चक्कर लगाता रहा। कुछ लोगों ने बताया कि यह फ्लैट दो लोगों के नाम से बुक है। जिसका पैमेंट पहले हुआ है, उसको आवंटित किया जाएगा। एक माह पहले मुझे कहा कि आपका एक साल का मेंटेनेंस बाकी है, वह जमा कर दो। मैंने मेंटेनेंस जमा कर दिया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
मंगलवार को अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा से शिकायत की है। उन्हें दस्तावेज दिखाए हैं। मिश्रा के मुताबिक, वीरेंद्र सिंह पामेचा ने शिकायत की है कि उन्हें पीएम आवास योजना में फ्लैट बुक किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें कोई परेशानी हुई है। इसको लेकर संबंधित अधिकारी व एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि इसकी जांच की जाए और अब तक देरी क्यों हुई है? इसमें जिसकी लापरवाही मिलेगी, उस पर कार्रवाई भी होगी।