Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के मास्टर माइंड राज कुशवाह की दादी का निधन, पोते राज की गिरफ्तारी से सदमे में थीं...
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस के हत्थे चढ़े सोनम के प्रेमी राज कुशवाह की दादी के निधन की खबर आई है। जानकारी मिल रही है कि पोते राज के राज उजागर होने के बाद से दादी सदमे में थीं। इसके चलते दादी की हालत बिगड़ गई। पोते के सदमे में बीमार हुई राज कुशवाह की दादी को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।
बता दें कि राजा रघुवंशी मर्डर केस में राज कुशवाह मास्टरमाइंड बताया गया है। जबकि सोनम ने राजा की हत्या में उसका साथ दिया। 23 जून से मामला देशभर में छाया हुआ है। हर किसी की नजर इसी केस पर है कि आखिर सोनम ने क्यों कि बेवफाई? मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब संजय वर्मा नामक व्यक्ति के साथ बातचीत की सैकड़ों कॉल डिटेल मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है।