10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनम रघुवंशी के घर पहुंची मेघालय पुलिस, संदिग्ध कॉल डिटेल से हड़कंप

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा ऱघुवंशी मर्डर केस में एक और नये खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है। सोनम की कॉल डिटेल में मिले सैकड़ों संदिग्ध कॉल, संजय वर्मा नामक शख्स से 21 दिन में 234 बार की बात... सोनम के घर इंदौर पहुंची मेघालय पुलिस को अब सोनम के मोबाइल की तलाश...

Meghalaya Murder Case
Meghalaya Murder Case (फोटो सोर्स: एक्स)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी केस में एक और बड़ा खुलासा होने से हड़कंप मच गया है, दरअसल अब सोनम के मोबाइल की कॉल डिटेल्स से जुड़ी खबर ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ ला दिया है। इधर शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी के घर पहुंची थी, जहां पुलिस ने दोनों परिवारों से पूछताछ की।

बता दें कि मेघालय पुलिस को जांच में मिली संदिग्ध कॉल डिटेल से पता चला कि सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह और अन्य आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में थी। कॉल डिटेल्स से सैकड़ों कॉल्स का खुलासा हुआ है, जिसमें हत्या से पहले और बाद में संदिग्धों के बीच बातचीत भी शामिल थी।

संजय वर्मा नामक व्यक्ति से 21 दिन में 234 बार की बात

इसके अलावा, एक अन्य खुलासे में यह भी बताया जा रहा है कि सोनम ने संजय वर्मा नामक व्यक्ति से तीन हफ्तों यानि 21 दिन में 234 बार बात की थी। इसका मोबाइल नंबर फिलहाल बंद है। अब मेघालय पुलिस के सामने बड़ा प्रश्न है कि आखिर ये संजय वर्मा कौन है? इस मामले में पुलिस सोनम, राज कुशवाहा और अन्य आरोपियों के साथ ही सोनम के परिवार से भी भी पूछताछ करेगी।

उजाला नामक लड़की ने किया था दावा

इसके साथ ही, उजाला यादव नाम की एक लड़की ने दावा किया कि उसने सोनम को बनारस बस स्टैंड पर दो अज्ञात लोगों के साथ देखा, जहां सोनम ने संदिग्ध नंबर डायल कर उसे तुरंत डिलीट कर दिया था।

बता दें कि यही कॉल डिटेल्स और डिजिटल सबूत थे जिससे पुलिस को राजा रघुवंशी की हत्या की परतें खोलने में मदद मिली, जिससे सोनम की संलिप्तता पर शक गहरा गया था। यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं अब सवाल ये कि संजय वर्मा नामक शख्स से सैकड़ों बार बात करने के खुलासे के बाद क्या बदल सकती है राजा रघुवंशी हत्याकांड की कहानी...! आखिर कौन है संजय वर्मा, क्या उजाला का दावा आएगा काम?

सोनम के घर पहुंची मेघालय पुलिस

मेघालय पुलिस की डीएसपी सिमसैंग संगमा और दो सब इंस्पेक्टर समेत तीन सदस्यीय टीम सोनम रघुवंशी के घर इंदौर भी पहुंची। यहां पुलिस ने सोनम के परिजनों से पूछताछ की। सोनम से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब जानने एसआईटी टीम ने करीब आधे घंटे पूछताछ की।

राजा के घर भी पहुंची टीम, माता-पिता, भाई-भाभी से की पूछताछ

बता दें कि मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर पर भी परिजनों से पूछताछ के लिए पहुंची थी। तीन सदस्यीय टीम ने राजा के भाई विपिन, सचिन उनकी मां, भाभी और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। टीम ने पूछा कि राजा और सोनम की शादी कैसे हुई थी। शादी के कितने दिन बाद तक सोनम घर पर रही। सोनम को लेकर कई सवाल पूछे गए।

राजा के परिजनों से पूछा सोनम का व्यवहार कैसा था?

विपिन ने बताया कि टीम ने करीब आधा घंटा सभी से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि 'मैंने उनसे कहा कि सोनम जब घर में थी तो मैंने जेठ होने के नाते उसे नहीं देखा।' ये भी पूछा कि राजा-सोनम कितनी तारीख को गए थे। राजा अपने साथ क्या लेकर गया था। सोनम का व्यवहार कैसा था।

मेघालय पुलिस ने मीडिया को नहीं दिया जवाब

वहीं मीडिया ने शिलांग पुलिस से सवाल किए लेकिन, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बस यही कहा इस विषय में आपको शिलांग से अपडेट मिलेगा। यह कहकर अधिकारी कार में बैठकर शिलांग के लिए रवाना हो गए।

सोनम जिस फ्लैट में रुकी वहां कुछ नहीं मिला

जानकारी यह भी मिल रही है कि, शिलांग पुलिस उस किराए के फ्लैट में भी गई थी जिसमें सोनम ने कुछ दिन बिताए थे। लेकिन, वहां जांच के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: हत्या की साजिश रचने इंदौर के रेस्टोरेंट में मिले थे सोनम और राज, मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें: शादी से पहले सोनम ने राजा पर किया था काला जादू, घर पर लटकाई थी पोटली