7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या की साजिश रचने इंदौर के रेस्टोरेंट में मिले थे सोनम और राज, मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

Raja RAghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस का बडा़ खुलासा, शादी से एक महीने पहले इंदौर के एक रेस्टोरेंट में मिले थे सोनम और राज कुशवाहा, यहीं बनाया था राजा की हत्या का प्लान

2 min read
Google source verification
Sonam Raghuvanshi Boyfriend Raj Kushwaha Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में कई हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए हैं। मेघालय पुलिस की जांच में हुए एक और खुलासे ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। दरअसल सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश शादी से करीब एक महीने पहले ही रच ली थी।

रेस्टोरेंट में किया मर्डर प्लान

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को लेकर मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि सोनम और राज ने राजा रघुवंशी की हत्या की प्लानिंग शादी से एक महीने पहले अप्रैल में ही कर ली थी। इसके लिए दोनों इंदौर के ही एक रेस्टोरेंट में मिले थे। इस रेस्टोरेंट में ही सोनम ने प्लान ए और प्लान बी तैयार किया था।

मां संगीता से कहा था नहीं करनी राज से शादी

बता दें कि इस मामले में हुई पुलिस जांच में ये पहले ही सामने आ चुका था कि सोनम ने अपनी मां संगीत से पहले ही कह दिया था कि वो राजा से शादी नहीं करेगी। अगर की तो अंजाम बुरा होगा। यही नहीं पहली पुलिस जांच में यह भी सामने आया था कि सोनम राजा के साथ ही नहीं बल्कि इससे पहले भी कई बार कामाख्या देवी मंदिर जा चुकी थी। उसने गुवाहाटी से कुछ ही घंटों की दूरी पर शिलांग की दुर्गम पहाड़ियों और गहरी खाइ के बारे में सुन रखा था। इसलिए उसने राजा को खाई में धक्का देकर ठिकाने लगाने का प्लान ए तैयार किया था। इसके बाद ही उसने प्लान बी भी बनाया था और जब प्लान ए फेल हुआ तो बी पर हत्या की साजिश को अंजाम दिया।

शादी के दबाव में राज को बनाया प्रेमी


जानकारी के मुताबिक अब तक हुई जांच में यही सामने आया है कि राज ही सोनम का प्रेमी है। अपने जिद्दी स्वभाव और स्वार्थी प्रवृत्ति के कारण ही सोनम ने अपने साथ काम कर रहे राज कुशवाह को ही प्रेमी बनाया ताकि कोई उसके फैसलों का विरोध करने वाला न हो। उससे दबकर रहे। वह राज से शादी करके अपना फैमिली बिजनेस संभालना चाहती थी। लेकिन जब ऐसा नहीं हो सका।

यहां जानें पूरा घटनाक्रम

बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। 23 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलांग गए थे। 2 जून को राजा की सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ और उसका शव सोहरा के वेईसॉन्ग वॉटर फॉल के पास गहरी खाई में मिला। जांच में सामने आया कि सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन किराए के हत्यारों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश को अंजाम दिया। बाद में सोनम ने 9 जून को यूपी गाजीपुर में सरेंडर किया था। वहीं 17 जून को मेघालय पुलिस ने सोहरा की वादियों में राजा रघुवंशी के मर्डर केस का रीक्रिएशन किया ताकि अहम सुबूत हाथ लगें।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! एमपी के दो लाख युवाओं की नौकरी पक्की, सीएम का बड़ा एलान

ये भी पढ़ें: मस्टरकर्मी से उद्यान प्रभारी बना चेतन पाटिल निकला करोड़ों का आसामी, कई बड़े घोटाले होंगे उजागर