इंदौर

Indore Missing Couple केस में मेघालय के सीएम की एंट्री, बोले-ऐसा कभी नहीं हुआ…

indore Missing Couple: मेघालय सीएम ने कहा शिलांग में राजा-सोनम की घटना चौंकाने वाली, सीबीआई जांच की मांग पर बोले, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी, लेकिन इस मामले की तह में जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे...

3 min read
Jun 05, 2025
Indore Missing Couple case Meghalaya CM k Sangama Statement (फोटो सोर्स: एक्स)

Indore Missing Couple: मेघालय के शिलांग में लापता हुए इंदौर के कपल मामले में शुक्रवार को सीएम कॉनराड के. संगमा का बयान सामने आया है। संगमा ने राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस हादसे को प्रदेश के लिए असामान्य और अप्रत्याशित करार दिया। संगमा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यहां इससे पहले इस तरह की घटनाएं नहीं हुई हैं। वहीं उन्होंने दोनों के परिजनों को विश्वास दिलाया कि मामले में जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने राजा की पत्नी सोनम को ढूंढ़ने की हर संभव कोशिश करने का भी आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के सीएम के संगमा से फोन पर चर्चा की थी। इसके बाद ही मेघालय की पुलिस सक्रिय हुई और जांच का दायरा बढ़ाया गया है। राजा रघुवंशी का शव खासी हिल्स क्षेत्र की 300 फीट गहरी खाई में मिला था। गुरुवार को इंदौर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि शुक्रवार को भी मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को लगातार ढूंढ़ रही है, लेकिन 13 दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

एसआईटी जांच की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री संगमा ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार राजा की पत्नी की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस मामले में एसआईटी की जांच की समीक्षा भी की जाएगी। वहीं दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।

संगमा बोले- बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना

इस घटना को सीएम संगमा ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि मेघालय में इससे पहले इस तरह की घटना कभी नहीं हुई। यह हम सभी के लिए चौंकाने वाली और स्तब्ध करने वाली घटना है। संगमा ने कहा कि स्थानीय लोग और पर्यटन उद्योग से जुड़े हितधारक भी इस मामले के बाद सकते में हैं और चिंतित हैं।

संगमा ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। मेघालय हमेशा से एक टूरिज्म फ्रैंडली स्टेट रहा है। यहां लाखों टूरिस्ट आते हैं। हमने हमेशा टूरिस्ट की सुरक्षा सुनिश्चित की है। यह घटना हमारे लिए असामान्य और अप्रत्याशित है।

पीड़ित परिवार को दी संवेदनाएं

सीएम कॉनराड के. संगमा ने राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि मेरी संवंदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है, मैं समझता हूं कि ये उनके लिए बड़ी क्षति है लेकिन मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि राजा और सोनम के साथ आखिर हुआ क्या?

यहां कभी नहीं हुई ऐसी घटना ये चौंकाने वाला मामला

मेघालय सीएम के. संगमा कये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि मेघालय एक टूरिस्ट फ्रेंडली स्टेट है, इस मामले की उम्मीद ही नहीं की जा सकती। लेकिन राजा-सोनम के साथ ऐसा होना मेघालय सोनम की तलाश में हर संभव कोशिश की जा रही है। प्रदेश सरकार दोषियों को बक्शेगी नहीं, लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि आखिर दोनों के साथ क्या हुआ है, सीबीआई की जांच के संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

पेड़ों की जड़ों से बने पुल को देखने गए थे

मध्य प्रदेश के इंदौर से आए दंपती 22 मई को किराये की स्कूटी से मावलखियात गांव पहुंचे थे। दोनों नोंगरियात गांव में पेड़ों की जड़ों से बने मशहूर पुलों को देखने के लिए घाटी से 3,000 से अधिक सीढ़ियां उतर कर नीचे पहुंचे थे। वे नोंगरियात गांव में रात भर रुके और अगली सुबह होमस्टे से निकल गए। राजा और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक होमस्टे से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। 24 मई को, उनका स्कूटर शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे के बाहर लावारिस मिला था। सोमवार 2 जून को राजा का शव गांव से 20 किलोमीटर दूर गहरी खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी की तलाश अब भी जारी है।

एमपी के मंत्री बोले- जरूरी होगा तो सीबीआई जांच कराएंगे

इस मामले में रघुवंशी परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो इस मामले में सीबीआई जांच कराई जाएगी। सीबीआई जांच को लेकर सीएम संगमा ने कहा कि हम जल्द ही उचित निर्णय लेंगे। यह पहले महत्वपूर्ण है कि हम घटना से जुड़े सभी तथ्यों तक पहुंचें ताकि, सच्चाई सामने आ सके। इसलिए जो भी आवश्यक कदम होंगे, हम उठाएंगे… फिर हम उचित निर्णय लेंगे। अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि क्या हुआ, घटना से संबंधित कितनी जानकारी हमारे पास है और कितनी नहीं, क्योंकि अभी भी बहुत सारी कड़ियां आपस में जुड़ नहीं पा रही हैं। बता दें कि सीएम मोहन यादव भी इस मामले पर मेघालय सीएम संगमा से बात कर चुके हैं, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मामले पर संगमा से बात की है।


Updated on:
07 Jun 2025 05:11 pm
Published on:
05 Jun 2025 04:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर