Rawatpura bribery case: रावतपुरा घूसकांड आरोपी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया फरार है, CBI उसे ढूंढ रही है, लेकिन शनिवार को इंदौर के मंदिर में पूजा करते देखा गया। हथियारबंद निजी सुरक्षा घेरे में वह बेखौफ घूम रहा है। (mp news)
Rawatpura bribery case:इंदौर मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया (CBI most wanted suresh bhadoria) के खिलाफ सीबीआइ ने केस दर्ज किया है। सीबीआइ के रडार पर आते ही भदौरिया अचानक फरार हो गया था। सीबीआइ के रिकॉर्ड के अनुसार वह फरार है, लेकिन शनिवार को भदौरिया शहर में ही एक मंदिर में पूजा करते देखा गया। उसके साथ निजी सुरक्षाकर्मियों का तगड़ा घेरा भी था, जो मंदिर के बाहर रेकी भी कर रहे थे। (mp news)
दरअसल, मेडिकल कॉलेज की मान्यता दिलाने और रिन्यू कराने के बदले रिश्वत का खेल करने वाले इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया और कई सरकारी अफसरों पर सीबीआइ ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। भदौरिया सीबीआइ को चुनौती देते हुए शहर में ही फरारी काट रहा है। जानकारी के अनुसार भदौरिया को शहर के कई लोगों ने देखा।
मेडिकल कॉलेज में मान्यता दिलाने के मामले में हवाला रैकेट का भरपूर उपयोग किया गया था। बिचौलिए अफसरों को हवाला के जरिए ही रिश्वत भेजते थे। सीबीआइ की एफआइआर में उल्लेख है कि रिश्वत के पैसों से हवाला के जरिए ही एक ठेकेदार को निर्माण कार्य के बदले लाखों रुपए दिए गए। बिचौलियों पर कार्रवाई की भनक लगते ही हवाला रैकेट से जुड़े लोग गायब हो गए हैं।
भदौरिया ने फरारी में अपने सुरक्षा घेरे को कड़ा कर रखा है। इस घेरे में हथियारबंद निजी सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। कुछ सुरक्षाकर्मियों के पास हाईटेक और ऑटोमैटिक हथियार थे। हवन होने के बाद ये सुरक्षाकर्मी दूसरी गाड़ी से और कुछ उसके साथ ही गाड़ी से रवाना हुए।
एजेंसी अब जांच का दायरा बढ़ा रही है। इसमें न सिर्फ मान्यता दिलाने में दलाली बल्कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में फर्जी डिग्री देने, गलत तरीके से मरीजों को भर्ती करने, छात्रों और फैकल्टी की गलत जानकारी और उनके नकली इम्प्रेशन के मामलों की जांच की जा रही है। एजेंसी भदौरिया के बेटे मयंक तक भी पहुंच रही है। एफआइआर में उसकी वेलफेयर सोसायटी और मालवांचल विवि का जिक है। रविवार को भी छापामारी सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने हवाला रैकेट तलाशने के लिए रविवार को आरएनटी मार्ग स्थित कुछ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई भी की, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिल सका है।