MPPSC Exam 2025 Answer Key : मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2025 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। इसी आंसर-की के आधार पर उम्मीदवारों की उत्तरपुस्तिका जांची जाएंगी।
MPPSC Exam 2025 Answer Key : मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2025 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। इसी आंसर-की के आधार पर उम्मीदवारों की उत्तरपुस्तिका जांची जाएंगी। फाइनल आंसर-की आने के बाद उम्मीद है कि मार्च के अंत तक आयोग परीक्षा के परिणाम जारी कर देगा।
158 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 16 फरवरी को किया गया था। परीक्षा के लिए 1.18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि परीक्षा में सिर्फ 82 फीसदी उम्मीदवार ही शामिल हुए। परीक्षा दो सत्रों में की गई थी, जिसमें पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा सामान्य अभिरुचि परीक्षण का था। परीक्षा के एक हफ्ते बाद आयोग ने प्रावधिक आंसर-की जारी कर दी थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करवाने के लिए पांच दिनों का समय दिया गया था।
उम्मीदवारों ने सामान्य अध्ययन में 8 प्रश्नों पर आपत्ति जताते हुए उनके साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे। जबकि दूसरे प्रश्न पत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण के पेपर में सभी उत्तर सही मिले। उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की जांच कर आयोग ने संशोधित आंसर-की जारी की है। अब इसी के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मार्च के अंत तक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
कुछ दिनों पहले ही आयोग ने साल 2025 में होने वाली परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा की थी। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 का आयोजन 9 से 14 जून तक होगा। इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों को तैयारी के लिए भी अच्छा समय मिलेगा।