इंदौर

गूगल से निकाला नंबर, डाउनलोड की APK फाइल फिर लाखों की ठगी, हैरान कर देगा मामला

APK File Scam : सीनियर सिटीजन को बैंक में एफडी कराने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालना भारी पड़ गया।जानें साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला...

2 min read
Jan 10, 2025
APK File Scam

APK File Scam : सीनियर सिटीजन को बैंक में एफडी कराने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालना भारी पड़ गया। कस्टमर केयर की जगह ठग के नंबर पर कॉल कर दी। बातों में उलझाकर ठग ने मोबाइल में एपीके डाउनलोड(APK File Scam) करवा दिया। बाद में पता चला कि खाते से लाखों रुपए ट्रांसफर हो गए।

APK File से सावधान

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक राऊ-पीथमुपर रोड निवासी 64 वर्षीय पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर गुरुवार को क्राइम ब्रांच में केस दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि वे बैंक में एफडी कराना चाहते थे। 26 अक्टूबर 2024 को गूगल पर एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर कॉल किया। बात करने वाले ने वाट्सऐप नंबर से एपीके फाइल(APK File Scam) भेज डाउनलोड करने का कहा। जैसे ही डाउनलोड किया तो कस्टमर आइडी, नाम, खाता नंबर, मोबाइल नंबर आदि जानकारी सबमिट कर दी।

पैसा रिकवर करने का प्रयास

फोन पर बात करने वाले ने एफडी रिक्वेस्ट स्वीकार करने की बात कही। वह कहने लगा कि एफडी आपको कल बैंक से मिल जाएगी। पीड़ित ने एफडी कैंसल करने के लिए कहा तो फोन पर बात करने वाले ने अगले दिन बैंक से फोन आने की बात कही। 27 अक्टूबर को फिर पीड़ित को कॉल आया। बात करने वाला कहने लगा कि एफडी रिक्वेस्ट को एपीके पर जाकर कैंसल कर दीजिए। कैंसल ऑप्शन दबाते ही मोबाइल पर ओटीपी आया।

पीड़ित ने एपीके(APK File Scam) को बंद कर दिया। बाद में पता चला कि उनकी पत्नी के एसबीआई बैंक खाते से 4.50 लाख और फिर 4.80 लाख ट्रांसफर हो गए। इस तरह ठग ने 9.30 लाख की ठगी कर दी। जांच में पता चला कि आरोपी ने एपीके से पीड़ित के मोबाइल को रिमोट एक्सेस कर ठगी की है। जिन खातों में ठगी का पैसा गया है उसे फ्रीज करवाकर राशि रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं।

बैंक मैनेजर से पूछताछ

ग्राहकों के खाते खाली करने वाले आइसीआइसीआइ बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को रिमांड पर लेकर विजय नगर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। टीआइ चंद्रकांत पटेल के मुताबिक, आरोपी रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत निवासी चित्रा नगर, स्टेनली जैकब निवासी इंदौर, अभिषेक मालवीय निवासी तेलंगाना को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। तीनों से बैंक में हुए फर्जीवाड़े के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपियों से बड़ी मात्रा में गैजेट्स बरामद किए हैं। धोखाधड़ी में आरोपियों की आगे क्या साजिश थी, इस दिशा में जांच जारी है। आरोपी कमल ने धोखाधड़ी की राशि को लोन चुकाने, क्रेडिट कार्ड के बिल भरने, घूमने-फिरने और पार्टी में खर्च करना बताया है।

ठगों से बचना है तो ध्यान दें...

● गुगल पर कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर सर्च करने के बाद जांच जरूर करें कि वह सही है या गलत।

● किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर कभी भी अपनी बैंक और निजी जानकारी साझा नहीं करें।

● यदि ऑनलाइन ठगी हो तो त्वरित 1930 पर कॉल करें।

Published on:
10 Jan 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर