इंदौर

इंदौर में SI की जमकर पिटाई, महिला के साथ घर में पकड़ाया, भीड़ ने खंभे से बांधकर पीटा

SI Beaten Viral Video : खजराना क्षेत्र में कुछ महिलाओं ने सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि, नशे में धुत एसआई सुरेश बुनकर एक महिला के साथ उसके घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया था। जिसपर इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

2 min read
इंदौर में SI की जमकर पिटाई (Photo Source- Viral Video Screenshot)

SI Beaten Viral Video : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के खजराना थाना इलाके में गुरुवार तड़के करीब 6 बजे एक इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां कुछ महिलाओं ने नशे में धुत पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की जमकर पिटाई कर दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो एक परिवार की महिलाएं सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर की डंडे और चप्पलों से जमकर पिटाई कर रही थीं।

बताया जा रहा है कि, इस दौरान न सिर्फ महिलाओं ने न सिर्फ एसआई की बनियान फाड़ने का प्रयास किया, बल्कि बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट करने की भी कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया है। फिलहाल, घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

ये भी पढ़ें

जेल से पैरोल पर छूटे कैदी की फिल्मी स्टाइल में हत्या, कार से आए बदमाश गोली मारकर फरार

एसआई की पिटाई का Video Viral

आरोप है कि, एसआई सुरेश बुनकर इलाके की एक महिला के साथ उसी के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया था। इसपर जब महिला के घर वालों ने एसआई को महिला के साथ देखा तो भड़क गए, इसके बाद घर की महिलाओं ने सब इंस्पेक्टर सुरेश की जनकर पिटाई कर दी।

मारपीट करने वाले परिवार का आरोप

बताया जा रहा है कि, एसआई जिस महिला के साथ पकड़ाया है, उसके अपने पति से विवाद चल रहा है। ये भी जानकारी सामने आई है कि, पति की शिकायत के सिलसिले में ही पिछले दो महीने से सुरेश के संपर्क में आई है। यहां तक की सुरेश कई बार महिला के घर आने जाने लगा। गुरुवार सुबह महिला के परिजन और पड़ोसियों ने एसआई को महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। लोगों का आरोप है कि, सुरेश नशे में तो था ही, पकड़े जाने के बावजूद परिवार के लोगों को ही गालियां देने लगा। जबकि उसकी स्थिति खुद आपत्तिजनक थी, जिसके चलते परिवार की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।

बंधक SI को छुड़ाने पुलिस को बुलानी पड़ी अतिरिक्त फोर्स

एसआई की पिटाई की सूचना पर खजराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भारी भीड़ के विरोध के चलते प्रारंभ में वह कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। बाद में पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अतिरिक्त बल के पहुंचने के बाद बड़ी मुश्किल से सुरेश बुनकर को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले जाया गया। इस दौरान पिटाई करने वाली कुछ महिलाओं को हिरासत में भी लिया गया है।

पहले भी हो चुकी है इस SI की पिटाई

ये कोई पहली बार नहीं जब एसआी सुरेश बुनकर की इस तरह पिटाई का मामला सामने आया है। दो साल पहले भी उसका ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में कुछ युवाओं से विवाद हो गया था। लसूड़िया इलाके में सिंगापुर टाउन के पास ये घटना हुई थी। उस समय कुछ युवाओं ने भी सुरेश की जमकर पिटाई की थी। उस समय भी उसे काफी चौटें आई थीं। वहीं, लसूड़िया पुलिस ने मारपीट करने वाले युवाओं पर केस दर्ज कर इलाके में उनका जुलूस तक निकाला था। लेकिन, बाद में ऐसी जानकारी भी सामने आई थी कि, एसआई ही युवाओं को किसी बात पर धमका रहा था, जिसके चलते उनके बीच विवाद हुआ था।

ये भी पढ़ें

सावधान! ऐसे उपभोक्ताओं का कटेगा बिजली कनेक्शन, डोर-टू-डोर पहुंच रहा विद्युत अमला

Published on:
24 Jul 2025 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर