इंदौर

SIT ने शुरु की मंत्री विजय शाह केस की जांच, थाने से कब्जे में लिए ये दस्तावेज

Minister Vijay Shah Shameful Statement : बेशर्म बोल... मंत्री विजय शाह के बयान की जांच करने पहुंची एसआइटी। सबसे पहले मानपुर थाने में दर्ज एफआईआर का ब्यौरा जुटाया। केस डायरी भी कब्जे में ली।

2 min read
मंत्री विजय शाह केस की SIT जांच शुरु (Photo Credit- Patrika)

Minister Vijay Shah Shameful Statement :मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने जांच शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एसआइटी बुधवार को इंदौर पहुंची। एसआइटी ने जांच की शुरुआत करते हुए मानपुर थाने में दर्ज एफआइआर का ब्यौरा जुटाया और केस डायरी को अपने कब्जे में ले लिया है।

मानपुर पुलिस ने एफआईआर के बाद जांच के नाम पर ग्राम पंचायत छापरिया के सरपंच-सचिव को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था। 11 मई को रायकुंडा गांव में हुए हलमा कार्यक्रम के मंच पर मौजूद लोगों की सूची भी तैयार की गई थी। यह सूची भी एसआइटी को सौंपी गई है।

वीडियो साक्ष्य अहम, इसी आधार पर FIR

मानपुर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान के बाद एफआईआर दर्ज की है। इसकी जांच एसआइटी को करना है, हाईकोर्ट ने एफआइआर के हिस्से को लेकर भी आपत्ति ली थी, हालांकि पुलिस ने जांच के दौरान हाईकोर्ट के आदेश के पालन की बात कही थी। अब एसआइटी पुलिस से वीडियो भी प्राप्त कर रही है, इसे मानपुर पुलिस तकनीकी जांच के लिए भेजने वाली थी।

मानपुर थाने से जुटाया एफआइआर का ब्यौरा

एसआइटी ने एफआईआर का ब्यौरा जुटाया है, एसपी इंदौर ग्रामीण हितिका वासल के साथ टीम मानपुर थाना पहुंची थी। मालूम हो कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने आइपीएस आइजी सागर प्रमोद वर्मा, डीआइजी विशेष सशस्त्र बल कल्याण चक्रवर्ती और एसपी डिंडोरी वाहिनी सिंह को एसआइटी में शामिल किया है। एसआईटी जिले के मानपुर थाने में दर्ज एफआईआर की जांच कर अपनी रिपोर्ट 28 मई तक तैयार करेगी।

केस डायरी हैंडओवर

डीआइजी इंदौर ग्रामीण रेंज निमिष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, एसआइटी ने संबंधित केस में मानपुर पुलिस थाने पर दर्ज एफआईआर से जुड़ी केस डायरी हैंडओवर कर दी है, आगे की जांच अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम करेगी।

Published on:
22 May 2025 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर